लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

भारत निर्वाचन आयोग के व्यय पर्यवेक्षक की बैठक काजा में

PRIYANKA THAKUR | 23 अक्तूबर 2021 at 3:28 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN / लाहौल-स्पीति

मंडी संसदीय क्षेत्र के लाहौल-स्पीति निर्वाचन क्षेत्र में मंडी संसदीय उपचुनाव के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त केंद्रीय व्यय पर्यवेक्षक भारतीय राजस्व सेवा के अधिकारी विमल कुमार मीणा ने स्पीति के मुख्यालय काजा में व्यय निगरानी के कार्य में तैनात अधिकारियों व कर्मचारियों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि राजनीतिक दलों और चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों द्वारा चुनाव के दौरान किए जाने वाले विभिन्न व्यय पर कड़ी निगरानी रखने में निर्वाचन की प्रक्रिया संपन्न करने से जुड़े अधिकारियों और कर्मचारियों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। 

उन्होंने कहा कि ये सभी अधिकारियों व कर्मचारियों का दायित्व बनता है कि वे अपने लिए निर्धारित कार्य को कर्तव्य निष्ठा व ईमानदारी से पूरा करें तभी चुनाव को स्वतंत्र व निष्पक्ष तरीके से सुनिश्चित किया जा सकता है। व्यय पर्यवेक्षक विमल कुमार मीणा ने अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी काजा के कार्यालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मंडी संसदीय क्षेत्र के सहायक व्यय पर्यवेक्षकों से भी बैठक की और राजनीतिक दलों द्वारा प्रस्तुत व्यय संबंधी रजिस्टरों की जांच और पर्यवेक्षण किया और उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।  

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

व्यय पर्यवेक्षक ने अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश दिये कि वे व्यय व लेखा से सम्बंधित सभी घटकों की पूरी गहनता से जांच व निगरानी सुनिश्चित बनाएं। उन्होंने चुनावी कार्य के लिए तैनात वीडियो निगरानी दल, स्टैटिक निगरानी दल व उड़न दस्तों में तैनात अधिकारियों व कर्मचारियों से आपस में समन्वय बनाकर अमित तौर पर सूचना का आदान-प्रदान करने के भी निर्देश दिए। 

काजा के अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी मोहन दत्त शर्मा ने स्पीति क्षेत्र में किए जा रहे चुनावी प्रबंधों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव करवाने के लिए सभी प्रकार की तैयारियां की जा रही हैं। व्यय पर्यवेक्षक विमल कुमार मीणा ने सबसे ऊंचे मतदान केंद्र  टशीगंग का दौरा भी किया। इस मौके पर उन्होंने मतदान केंद्र में व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया। 

उनके साथ व्यय पर्यवेक्षक के संपर्क अधिकारी रितेश पटियाल के अलावा वन मंडल अधिकारी हरदेव सिंह नेगी, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण टशी ज्ञामजो और स्थानीय बूथ लेवल अधिकारी अशोक कुमार के अलावा अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]