HNN/ ऊना
जिला ऊना में एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया है, यहां बैल से टकराकर एक बाइक चालक की मौत हो गई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। जानकारी के अनुसार, सोमनाथ 36 वर्षीय पुत्र जगदीश चंद निवासी गांव धंधडी तहसील अंब जिला ऊना अपनी बाइक (एचपी 19-4722) पर सवार होकर ऊना की ओर जा रहा था।
इस दौरान जैसे ही सोमनाथ चुरूड़ू के पास पहुंचा तो सड़क पर घूम रहे आवारा बैल के साथ अचानक उसकी टक्कर हो गई जिससे वह सड़क पर जा गिरा। हादसे में सोमनाथ को सिर पर गंभीर चोट आई है। इसके बाद आस-पास मौजूद लोग उसे घायल अवस्था में उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ले आये, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
घटना के बाद इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और वहां मौजूद लोगों के बयान दर्ज किए। मामले की पुष्टि एसएचओ अंब आशीष पठानिया ने की है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group