एनएच के किनारे से हटाए सब्जी-फल बेचने वाले
HNN/ बिलासपुर
बिलासपुर में वीरवार को जिला प्रशासन ने बस स्टेंड के पास एनएच चंडीगढ मनाली एवं बस स्टेंड के बाहर पैदल परिपथ के किनारे रेहड़ी-फड़ी लगाकर फल सब्जी बेचने वालों पर पीला पंजा चलाया। तथा उनका पुलिस के माध्यम से सामान हटाया। गौरतलब है कि दो माह पहले लोक निर्माण विभाग ने न्यायालय के आदेशों पर एनएच के किनारे से अवैध कब्जों व रेहड़ी-फड़ी लगाकर फल-सब्जी बेचने वालों को हटाया था।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
लेकिन इन लोगों ने कुछ समय के बाद अपनी फल सब्जी की दुकानें एनएच के किनारे सजा दी थी। जिससे सडक किनारे चलने वाले लोगों को परेशानी झेलनी पड रही थी। व हमेशा सड़क हादसा घटित होने का अंदेशा बना रहता है। फल-सब्जी विक्रेता नवीन शर्मा ने कहा कि वह अपने घर परिवार को चलाने के लिए यहां पर फल सब्जी बेचते है। जिससे उनका घर परिवार का खर्च बडी मुश्किल से चलता है।
इसलिए उन्हें स्टरीट वेंडर एक्ट के तहत फल सब्जी बेचने के लिए उचित स्थान उपलब्ध करवाया जाए। वहीं, एक अन्य सब्जी विक्रेता ने बताया कि वह पिछले 20 -25 वर्षो से फल सब्जी बेचने का काम धंधा करते है। उन्हें अपना जीवन यापन करने के लिए अलग से स्थान उपलब्ध करवाया जाए।
उधर, इस संबंध में नगर परिषद की कार्यकारी अधिकारी उर्वशी वालिया का कहना है कि नगर परिषद द्वारा अब फल सब्जी विक्रेताओं की समस्या को देखते हुए पैदल परिपथ की पिछले किनारे स्थान उपलब्ध करवाया जाएगा। ताकि 30-40 लोग अपना काम काज कर सके। नगर परिषद स्टरीट वेंडर एक्ट की अनुपालना को सुनिश्चित करवाएगी। इस मुद्दे को नगर परिषद के हाउस में भी रखा जाएगा।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





