HNN / धर्मशाला
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीन चौधरी ने कहा कि हिमाचल सरकार गांवों और शहरों में स्थायी एवं समावेशी विकास पर जोर दे रही हैं। सरकार का प्रयास है कि सभी क्षेत्रों में एक समान गति से विकास हो ताकि एक भी व्यक्ति, वर्ग अथवा क्षेत्र विकास यात्रा में उपेक्षित न रहे। सरवीन चौधरी शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के लपियाना में 30 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाले अनुसूचित जाति उप योजना के तहत स्वीकृत संपर्क मार्ग लपियाना बाग-गोरडा का तथा 20 लाख रुपये की लागत से अनुसूचित जाति उप योजना के तहत स्वीकृत संपर्क मार्ग भरूपलाहड़ का शिलान्यास करने के उपरांत बोल रही थी।
स्वास्थ्य उप केन्द्र भवन मनेई का किया उद्घाटन इसके उपरांत सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने मनेई में 22 लाख से निर्मित स्वास्थ्य उप केन्द्र भवन मनेई का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि इस स्वास्थ्य उपकेन्द्र से आस-पास के क्षेत्रों के लोग लाभान्वित होंगे। इसके अलावा लपियाना राजकीय उच्च विद्यालय के दो कमरों के ग्राउंड फ्लोर के लिए 15 लाख, फस्ट फ्लोर के लिए 13 लाख, हारचकियां राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के दो कमरों के लिए 15 लाख, कनिष्ठ अभियंता के आवास के लिए 23 लाख रुपये व्यय किये जाएंगे।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
उन्होंने कहा कि इसके अलावा बिजली की समस्या से निजात दिलाने हेतु एक नई 13 केवी लाइन शाहपुर से लंज के लिए 3 करोड़, 11 केवी लाइन से हारचकियां एक्सप्रेस फीडर डीडीयूजीजेवाई स्कीम के तहत 40 लाख और परगोड में वेरिया में 25 केवीए ट्रांसफार्मर के लिए 10 लाख रुपए व्यय किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि 15 मीटर कनेक्शन मुख्यमंत्री योजना के तहत गरीब परिवारों को निशुल्क लगाए गए। सरवीण ने कहा कि प्रदेशवासियों को घर-द्वार पर बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए सरकार कृतसंकल्प है।
चिकित्सा संस्थानों तथा मेडिकल कॉलेजों में आधुनिक विशेषज्ञ सेवाएं उपलब्ध करवाकर उन्हें सशक्त किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा ग्रामीण स्तर तक बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए हिमकेयर योजना, आयुष्मान भारत, मुस्कान कार्यक्रम, सहारा योजना, जीवनधारा योजना, मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता कोष अटल आशीर्वाद योजना जैसे कार्यक्रम कार्यान्वित किये जा रहे हैं।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





