लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

पीएम श्री स्कूल राजगढ़ में विश्व पृथ्वी दिवस पर चित्रकला और नारा लेखन प्रतियोगिता का आयोजन

हिमांचलनाउ डेस्क नाहन | 22 अप्रैल 2025 at 6:30 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

राजगढ़

पर्यावरण जागरूकता के लिए विद्यार्थियों को दिया गया ‘हमारी शक्ति, हमारी पृथ्वी’ का संदेश

विद्यालय परिसर में हुआ आयोजन
शिक्षा खंड राजगढ़ के अंतर्गत पीएम श्री गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल राजगढ़ में यूथ एंड इको क्लब द्वारा विश्व पृथ्वी दिवस पर एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर क्लब प्रभारी और गणित प्रवक्ता प्रवीण शर्मा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए पर्यावरण संरक्षण की आवश्यकता पर बल दिया।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

प्रदूषण और आपदाओं का संबंध
प्रवीण शर्मा ने बताया कि बढ़ते प्रदूषण के कारण पृथ्वी पर जीवन के लिए खतरे की स्थिति बन रही है। उन्होंने चेताया कि यदि प्रदूषण को नहीं रोका गया, तो आने वाले समय में बाढ़, सूखा और बादल फटने जैसी आपदाएं आम होंगी। जलवायु परिवर्तन के खतरों पर भी प्रकाश डाला गया।

‘हमारी शक्ति, हमारी पृथ्वी’ थीम रही केंद्र में
इस वर्ष विश्व पृथ्वी दिवस की थीम “हमारी शक्ति, हमारी पृथ्वी” रही, जिसके माध्यम से सामूहिक प्रयासों द्वारा धरती के संरक्षण का संदेश दिया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों में रचनात्मकता को बढ़ावा देने के लिए चित्रकला और नारा लेखन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

प्रतियोगिता में उत्साहपूर्वक भागीदारी
चित्रकला प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में महक, धीरज और हिना ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, रेहान और सारिका द्वितीय तथा खुशबू और अंशिका तृतीय स्थान पर रहीं। जूनियर वर्ग में साक्षी धीमान और रौनक प्रथम, कमल द्वितीय और गुंजन तृतीय रहे।

नारा लेखन प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग में श्रुति प्रथम, अरमान पुंडीर द्वितीय और अच्युत व आरुषि तृतीय स्थान पर रहे। जूनियर वर्ग में अर्णव ने प्रथम, मोहित ने द्वितीय और जोया ने तृतीय स्थान हासिल किया।

विजेताओं को मिली बधाई
विद्यालय प्रशासन ने सभी विजेता विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके प्रयासों की सराहना की। इस कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों में पर्यावरण संरक्षण की समझ को गहरा करने का प्रयास किया गया।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]