लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

पीएम श्री विद्यालय नौहराधार ने 12वीं में हासिल किया 100% परिणाम, 10वीं में भी 95% विद्यार्थी हुए पास

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

संगड़ाह

विद्यार्थियों की मेहनत और अध्यापकों के मार्गदर्शन ने दिलाई सफलता, विद्यालय में खुशी का माहौल

नौहराधार के पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ने हिमाचल प्रदेश बोर्ड की 12वीं कक्षा की परीक्षा में 100% परिणाम हासिल कर सफलता का परचम लहराया। विद्यालय के तीनों संकाय – कला, वाणिज्य और विज्ञान में विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

कला संकाय में जतिन अव्वल
कला संकाय में जतिन ने 461/500 अंक लेकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। दीक्षा ने 429/500 अंक हासिल कर दूसरा और स्नेहा ने 427/500 अंक लेकर तीसरा स्थान प्राप्त किया।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

कॉमर्स में केशव ने मारी बाजी
वाणिज्य संकाय में केशव ने 432/500 अंक लेकर पहला स्थान प्राप्त किया। आशीष कुमार ने 416/500 अंकों के साथ दूसरा और अभय कुमार ने 407/500 अंकों के साथ तीसरा स्थान पाया।

विज्ञान में नेहा प्रथम
विज्ञान संकाय में नेहा ने 408/500 अंक लेकर पहला स्थान प्राप्त किया। निधि पुंडीर ने 397/500 अंकों के साथ दूसरा और यश पुंडीर ने 392/500 अंकों के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया।

विद्यालय के प्रधानाचार्य ने दी बधाई
विद्यालय के कार्यवाहक प्रधानाचार्य जितेंद्र सिंह चौहान ने सभी सफल विद्यार्थियों, उनके अभिभावकों और अध्यापकों को इस उपलब्धि पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत और अध्यापकों के मार्गदर्शन के कारण यह सफलता मिली है। उन्होंने यह भी बताया कि इस विद्यालय का 10वीं कक्षा का परिणाम भी 95% रहा था।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]