लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

राजगढ़ कॉलेज में केंद्रीय छात्र परिषद का शपथ ग्रहण समारोह, विद्यार्थियों को सक्रिय भागीदारी का आह्वान

हिमांचलनाउ डेस्क नाहन | 29 अक्तूबर 2025 at 12:35 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

राजकीय महाविद्यालय राजगढ़ में मंगलवार को केंद्रीय छात्र परिषद के पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हुआ। प्राचार्य डॉ. राजेंद्र वर्मा ने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।

राजगढ़।

नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने संभाली जिम्मेदारी
राजकीय महाविद्यालय राजगढ़ में आयोजित समारोह में संजना कुमारी (बी.एससी. तृतीय वर्ष) अध्यक्ष, पायल सरोलटा (बी.ए. तृतीय वर्ष) उपाध्यक्ष, अनिरुद्ध शर्मा (बी.कॉम. द्वितीय वर्ष) सचिव और त्रिशिला (बी.ए. प्रथम वर्ष) सह सचिव चुनी गईं। चयन प्रक्रिया हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के दिशा-निर्देशों के अनुसार परीक्षा परिणाम की मेरिट सूची पर आधारित रही।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों में भागीदारी का आह्वान
प्राचार्य डॉ. राजेंद्र वर्मा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ उन्हें सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों में भी सक्रिय भाग लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन विद्यार्थियों में नेतृत्व क्षमता और आत्मविश्वास को बढ़ाते हैं।

विभिन्न इकाइयों से मनोनीत सदस्य शामिल
छात्र परिषद में एनएसएस, एनसीसी, खेल, सांस्कृतिक, निर्वाचन साक्षरता क्लब, रोवर्स एंड रेंजर्स तथा रेड रिबन क्लब से भी सदस्य मनोनीत किए गए। इस अवसर पर छात्र परिषद के संयोजक डॉ. एस.के. गांधी, मंच संचालक प्रो. रमेश कुमार चौहान, समस्त अध्यापकगण और कर्मचारी वर्ग उपस्थित रहे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]