कांगड़ा पुलिस की विशेष टीम ने नशे के कारोबार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए सास-बहू की जोड़ी को गिरफ्तार किया है। दोनों महिलाओं के पास से चरस, चिट्टा और नकदी बरामद की गई है।
कांगड़ा।
सकोट में छापेमारी के दौरान मिली सफलता
कांगड़ा पुलिस की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर सकोट क्षेत्र में छापेमारी की। इस दौरान 70 वर्षीय आशा देवी और 40 वर्षीय सुमन को नशे की तस्करी में पकड़ा गया। पुलिस ने मौके से 50.42 ग्राम चरस, 15.84 ग्राम चिट्टा और ₹78,000 की नकदी बरामद की।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
पुलिस का सख्त संदेश – नशे के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस
पुलिस अधीक्षक कांगड़ा ने बताया कि यह कार्रवाई जिला पुलिस की निरंतर एंटी-नारकोटिक्स मुहिम का हिस्सा है। पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि अपने आसपास किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत स्थानीय पुलिस को दें, ताकि नशे के जाल को पूरी तरह समाप्त किया जा सके।
“नशा मुक्त समाज, नशा मुक्त कांगड़ा” का संदेश
कांगड़ा पुलिस ने इस कार्रवाई के माध्यम से एक बार फिर स्पष्ट किया है कि जिला में नशे के खिलाफ अभियान पूरी सख्ती से जारी रहेगा। आमजन को भी इसमें सहयोग देने की अपील की गई है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





