लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

राजगढ़ की डिंबर पंचायत में लंगर भवन के लिए विधायक रीना कश्यप ने तीन लाख रुपए देने की घोषणा

हिमांचलनाउ डेस्क नाहन | 29 अक्तूबर 2025 at 12:46 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

जिला सिरमौर के राजगढ़ उपमंडल की डिंबर पंचायत में तीन दिवसीय चौकी मेले के समापन समारोह में विधायक रीना कश्यप मुख्य अतिथि रहीं। इस दौरान उन्होंने लंगर भवन, मेला कमेटी और जेठा स्थान के लिए धनराशि देने की घोषणा की।

राजगढ़।

चौकी मेले के समापन समारोह में पहुंचीं विधायक रीना कश्यप
राजगढ़ उपमंडल की डिंबर पंचायत में आयोजित तीन दिवसीय चौकी मेला रविवार को संपन्न हुआ। समापन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि विधायक रीना कश्यप ने शिरकत की। इस अवसर पर खेलकूद प्रतियोगिता के साथ दंगल का भी आयोजन किया गया, जिसमें स्थानीय युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

लंगर भवन और मेला कमेटी को मिली सहायता राशि
जनसभा को संबोधित करते हुए विधायक रीना कश्यप ने कहा कि हिमाचल प्रदेश देवी-देवताओं की भूमि है और चौकी का यह मेला झंडा जी के नाम से वर्षों से परंपरागत रूप से आयोजित होता आ रहा है। ग्रामीणों एवं मेला कमेटी की मांग पर उन्होंने विधायक निधि से जेठा स्थान भगोडीया (चबूतरा) के लिए डेढ़ लाख रुपये, ऐच्छिक निधि से मेला कमेटी को 50 हजार रुपये और चौकी में लंगर भवन के निर्माण के लिए तीन लाख रुपये देने की घोषणा की।

स्थानीय समस्याओं के समाधान के दिए निर्देश
इस दौरान विधायक ने ग्रामीणों की विभिन्न समस्याओं को सुना और संबंधित विभागीय अधिकारियों को शीघ्र समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ऐसे मेलों से लोगों में आपसी एकता और सामाजिक समरसता को बल मिलता है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]