मानपुरा थाना पुलिस ने ढेला गांव में हुई दस लाख की चोरी का पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस ने अंतरराज्यीय गिरोह के दो सदस्यों और चोरी का माल खरीदने वाले ज्वैलर को गिरफ्तार किया है।
बद्दी।
ढेला गांव की चोरी का खुलासा, SIT की गहन जांच से मिली सफलता
दिनांक 3 अक्तूबर को ढेला निवासी कृष्ण कुमार ने पुलिस थाना मानपुरा में शिकायत दी थी कि रात के समय अज्ञात चोरों ने उनके घर से सोने-चांदी के आभूषण चोरी कर लिए, जिनकी कीमत करीब 10 लाख रुपये है। पुलिस ने तुरंत जांच शुरू करते हुए साइबर सेल और CCTV सेल की मदद से एक विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
दो आरोपी गिरफ्तार, चोरी में इस्तेमाल बाइकें बरामद
25 अक्तूबर को पुलिस ने मामले में शामिल गिरोह के दो सदस्यों — सुरज (32) निवासी सलोई, जिला ऊना और विजय कुमार उर्फ जाफी (22) निवासी भरतगढ़, जिला रोपड़ — को गिरफ्तार किया। आरोपियों की निशानदेही पर चोरी में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिलें भी बरामद की गईं।
ज्वैलर से मिली चोरी की ज्वैलरी, तीसरा आरोपी भी गिरफ्तार
जांच के दौरान खुलासा हुआ कि चोरी आभूषण रूपनगर (पंजाब) स्थित “सुशील ज्वैलर्स” में बेचे गए थे। पुलिस ने दुकान पर छापा मारकर लगभग ₹10 लाख मूल्य के सभी आभूषण बरामद कर लिए और दुकान मालिक दीपक कुमार को भी गिरफ्तार किया।
तीनों राज्यों में फैला गिरोह, अन्य सदस्यों की तलाश जारी
पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी हिमाचल, पंजाब और हरियाणा में सक्रिय एक अंतरराज्यीय चोरी गिरोह के सदस्य हैं, जो अब तक कई वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। पुलिस टीम अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है और जांच जारी है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





