पुलिस थाना कुल्लू की टीम ने नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत तलोगी में बस चैकिंग के दौरान एक युवक से 61 ग्राम हेरोइन बरामद की है। आरोपी हरियाणा का रहने वाला बताया जा रहा है।
कुल्लू।
नाकाबंदी के दौरान बस यात्री से बरामद हुई हेरोइन
पुलिस थाना कुल्लू की टीम ने सोमवार को तलोगी में नाकाबंदी के दौरान पंजाब रोडवेज बस (PB 65 BB 7138) को चैकिंग के लिए रोका। बस की तलाशी के दौरान सवार राहुल कुमार (23) पुत्र फकीर चंद निवासी ऐलनाबाद, जिला सिरसा (हरियाणा) के कब्जे से 61 ग्राम हेरोइन/चिट्टा बरामद की गई।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
नशा तस्करी की कड़ी का पता लगाने में जुटी पुलिस
पुलिस ने राहुल कुमार के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम की धारा 21 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। कुल्लू पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर रही है ताकि नशे की खरीद-फरोख्त की श्रृंखला और स्रोत का पता लगाया जा सके।
एसपी ने की पुष्टि, नशे के खिलाफ अभियान जारी
एसपी कुल्लू ने बताया कि जिला पुलिस नशा माफिया के खिलाफ सख्त रुख अपनाए हुए है। ऐसे मामलों में त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है ताकि युवाओं को नशे के जाल से बचाया जा सके।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





