लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

चंबीधार में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर का आगाज, महेश दत्त शर्मा ने किया उद्घाटन

Shailesh Saini | 28 अक्तूबर 2025 at 4:02 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

हिमाचल नाऊ न्यूज़ राजगढ़, सिरमौर।

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चंबीधार, ब्लॉक राजगढ़, जिला सिरमौर में मंगलवार को राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ हुआ। यह शिविर अगले सात दिनों तक चलेगा, जिसमें स्वयंसेवक छात्र-छात्राएं समाज सेवा और सामुदायिक विकास के कार्यों में भागीदारी करेंगे।

शिविर के उद्घाटन समारोह में विद्यालय प्रबंधन समिति (SMC) के अध्यक्ष महेश दत्त शर्मा को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया। उन्होंने द्वीप प्रज्जवलित कर शिविर का विधिवत उद्घाटन किया और छात्रों को शुभकामनाएं दीं।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

समारोह में विद्यालय के शिक्षकों की भी महत्वपूर्ण उपस्थिति रही। शिक्षकों में कार्यवाहक प्रधानाचार्या एवं एनएसएस प्रमुख अंजना कुमारी, उप-प्रधानाचार्य ब्रिग्मोहन और द्वितीय एनएसएस प्रमुख पंकज कुमार शामिल रहे। इनके साथ अन्य सभी शिक्षकों ने भी समारोह में भाग लेकर इसे सफल बनाने में अपना सहयोग दिया।

इस अवसर पर द्वितीय एनएसएस प्रमुख पंकज कुमार ने छात्रों को संबोधित किया। उन्होंने राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्यों और इसके महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने छात्रों को बताया कि एनएसएस शिविर न केवल समाज सेवा का माध्यम है, बल्कि यह उनमें नेतृत्व क्षमता, टीम भावना और जिम्मेदार नागरिकता के मूल्यों का भी विकास करता है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]