Himachalnow / नाहन
सरकार से जल्द समाधान निकालने की मांग, हड़ताल जारी
नाहन, 4 मार्च – हिमाचल प्रदेश में पटवारी और कानूनगो की हड़ताल को अब जनवादी संगठनों का समर्थन मिल रहा है। सीटू जिला सिरमौर कमेटी के महासचिव आशीष कुमार और जनवादी महिला समिति की राज्य उपाध्यक्ष संतोष कपूर ने सोमवार को नाहन में हड़ताल कर रहे पटवारी और कानूनगो से मुलाकात कर उनके आंदोलन को समर्थन दिया।
सरकार को समाधान निकालने की जरूरत – जनवादी संगठन
सीटू महासचिव आशीष कुमार और महिला समिति उपाध्यक्ष संतोष कपूर ने कहा कि सरकार को पटवारियों की समस्याओं को गंभीरता से लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि जिला स्तर पर उनकी वरिष्ठता (सिनियोरिटी) और प्रशिक्षण को राज्य स्तर पर लागू करने में आ रही चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए समाधान निकाला जाना चाहिए।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
राजस्व मंत्री और मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन
पटवारी एवं कानूनगो एसोसिएशन, जिला सिरमौर इकाई ने मुख्यमंत्री और राजस्व मंत्री को ज्ञापन भेजकर स्टेट कैडर की अधिसूचना के विरोध में अपनी आपत्ति दर्ज करवाई है। एसोसिएशन ने मांग की है कि इस अधिसूचना को तुरंत वापस लिया जाए।
हड़ताल से प्रभावित हो रहा कामकाज
पटवारी और कानूनगो की हड़ताल सोमवार को भी जारी रही, जिससे राजस्व विभाग से जुड़े कार्यों पर बुरा असर पड़ रहा है। आम जनता को जमीन से जुड़े मामलों और अन्य प्रशासनिक कार्यों में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





