लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

सिरमौर में 131 प्री-प्राइमरी आया/हेल्पर पदों के लिए 24 से 26 नवंबर तक कैंपस इंटरव्यू

Shailesh Saini | 21 नवंबर 2025 at 5:34 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

तीन अलग-अलग रोजगार कार्यालयों में होंगे साक्षात्कार, न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास

नाहन

सिरमौर जिले के युवाओं के लिए रोजगार का अवसर सामने आया है। जिला रोजगार कार्यालय, नाहन के माध्यम से मैसर्ज स्काई लाइट एंड हॉस्पिटैलिटी सर्विसेज डेरा-परोल, हमीरपुर द्वारा जिले के विभिन्न सरकारी स्कूलों में प्री-प्राइमरी कक्षाओं के लिए पार्ट टाइम आया/हेल्पर के 131 रिक्त पदों को आउटसोर्सिंग आधार पर भरा जाएगा।

इन पदों को भरने के लिए 24, 25 और 26 नवंबर, 2025 को तीन अलग-अलग रोजगार कार्यालयों में कैंपस इंटरव्यू आयोजित किए जाएंगे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

​जिला रोजगार अधिकारी देविन्द्र कुमार ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि इन पदों पर न्यूनतम आयु 18 वर्ष से 45 वर्ष रखी गई है, जबकि शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास निर्धारित की गई है। चयनित अभ्यर्थियों को वेतन सरकार के न्यूनतम मजदूरी अधिनियम के अनुसार दिया जाएगा।

​साक्षात्कार कार्यक्रम इस प्रकार निर्धारित किया गया है:

सबसे पहले खंड नौहराधार में 15 पदों के लिए उप-रोजगार कार्यालय संगडाह में 24 नवंबर, 2025 को इंटरव्यू होंगे। इसके बाद खंड सराहां में 20 पदों के लिए उप-रोजगार कार्यालय सराहां में 25 नवंबर को साक्षात्कार आयोजित किए जाएंगे।

अंतिम चरण में, खंड सुरला (21 पद), माजरा (34 पद), ददाहू (14 पद) और नाहन (27 पद) के कुल 96 पदों के लिए जिला रोजगार कार्यालय नाहन में 26 नवंबर, 2025 को प्रातः 11 बजे से कैंपस इंटरव्यू आयोजित किए जाएंगे।

​इच्छुक अभ्यर्थी निर्धारित तिथियों पर अपने सभी आवश्यक दस्तावेजों, जिनमें पैन कार्ड, आधार कार्ड, 10वीं प्रमाण पत्र, स्थाई हिमाचली प्रमाण पत्र तथा 2 पासपोर्ट साइज फोटो शामिल हैं,

के साथ नजदीकी रोजगार कार्यालयों में भाग ले सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी दूरभाष नंबर 94180 96561 तथा 01972 265092 पर भी संपर्क कर सकते हैं।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]