लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

निजी बस परिचालक की मनमान, एचआरटीसी कंडक्टर को जड़ दिया थप्पड़

PRIYANKA THAKUR | 10 जुलाई 2022 at 4:26 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN / काँगड़ा

हिमाचल प्रदेश में ज्यादातर देखा जाता है कि प्राइवेट बसें अपने निर्धारित समय के बाद भी जगह जगह रुक-रुक कर चलती है। ऐसे में एचआरटीसी बसों को उनकी सही सवारियां नहीं मिल पाती, जिसके चलते अक्सर विवाद देखने को मिलता है। एक बार फिर ऐसा ही मामला धर्मशाला में पेश आया। यहां निजी बस के परिचालक की ओर से एचआरटीसी कंडक्टर को थप्पड़ मार दिया। इसके बाद वहां विवाद खड़ा हो गया और पुलिस को इस बारे में जानकारी दी गई।

सूचना मिलते ही पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर निजी बस के परिचालक सहित तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि आज एचआरटीसी, पालमपुर डिपो की बस में बतौर परिचालक पालमपुर से जयसिंहपुर रूट पर जा रहा था। जब बस पंचरुखी बाजार में पहुंची, तो वहां पर पहले से ही एक पटियाल प्राइवेट बस खड़ी थी जो कि जालग जा रही थी व अपने निर्धारित समय के बाद भी पंचरुखी में ही खड़ी थी।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

जब परिचालक ने निजी बस के कंडक्टर को अपने निर्धारित समय पर पंचरुखी से चलने को कहा तो वह उसके साथ बहस बाजी पर उतर आए। देखते ही देखते परिचालक को थप्पड़ मार दिए और निजी बस लेकर वहां से चले गए। फिलहाल पुलिस ने बस परिचालक सहित तीन अन्य व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा 353, 332 व 34 के तहत दर्ज कर लिया है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें