Himachalnow / पांवटा साहिब
पांवटा साहिब पुलिस ने 12.942 किलोग्राम भुक्की के साथ पकड़े आरोपी, एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज
पांवटा साहिब में नशा तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई
जिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब में पुलिस ने 12.942 किलोग्राम भुक्की (चूरापोस्त) के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पांवटा साहिब पुलिस थाना में मामला दर्ज कर लिया है और आगामी जांच शुरू कर दी है। यह कार्रवाई पुलिस की नशे के खिलाफ लगातार चल रही मुहिम का हिस्सा है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
गोविंदघाट बैरियर पर पकड़ा गया ट्रक
पांवटा साहिब पुलिस थाना की एक विशेष टीम ने गोविंदघाट बैरियर के पास नाकाबंदी की थी। इस दौरान सभी वाहनों की सख्ती से जांच की जा रही थी। इसी बीच एक ट्रक (HP 17F-1482) को रोककर उसकी तलाशी ली गई, जिसमें भुक्की की बड़ी खेप बरामद हुई। पुलिस ने तुरंत ही एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान
डीएसपी पांवटा साहिब मानवेंद्र सिंह ठाकुर ने इस मामले की पुष्टि की है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान इस प्रकार हुई है योगेश (24 वर्ष) – पुत्र माम चंद, निवासी गांव नेरो कोटडी, डाकघर कौलांवाला भूड़, तहसील नाहन, जिला सिरमौर। अजय कुमार (28 वर्ष) – पुत्र ध्यान सिंह, निवासी गांव रामपुर भारापुर, डाकघर धौलाकुआं, तहसील पांवटा साहिब । दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
नशे के खिलाफ पुलिस का सख्त रुख
पांवटा साहिब पुलिस लगातार नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। आए दिन नए-नए आरोपी सलाखों के पीछे पहुंचाए जा रहे हैं। यह कार्रवाई दर्शाती है कि पुलिस नशे की तस्करी पर लगाम लगाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group