लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

नशा मुक्त भारत अभियान-2: सोलन में अभियान को सफल बनाने के लिए सभी विभागों को दिए गए विशेष निर्देश

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

सोलन

नशा मुक्त भारत अभियान को जनसहयोग से सफल बनाने पर जोर

उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा ने कहा कि नशा मुक्त भारत अभियान-2 को सभी के सहयोग से सफल बनाया जाएगा। वे जिला स्तरीय कार्य योजना बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि नशा एक ऐसी बुराई है जो न केवल व्यक्ति के स्वास्थ्य बल्कि उसके परिवार और समाज को भी प्रभावित करती है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

20 जून से भांग उखाड़ो अभियान शुरू

सोलन जिले में 20 जून से 31 अगस्त, 2025 तक भांग उखाड़ो अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान को सफल बनाने के लिए वन विभाग, पंचायती राज संस्थाओं, स्वास्थ्य विभाग और स्वयं सेवी संगठनों से आग्रह किया गया है कि वे ऐसे क्षेत्रों को चिन्हित करें जहां भांग के पौधे पाए जाते हैं।

स्कूलों में जागरूकता और मानसिक स्वास्थ्य के लिए टोल फ्री नंबर 14416

उपायुक्त ने शिक्षा विभाग को निर्देश दिए कि स्कूलों में बच्चों को नशा निवारण पर व्याख्यान आयोजित कर जागरूक किया जाए। इसके अलावा, टोल फ्री नंबर 14416 के बारे में भी छात्रों को जानकारी देने के निर्देश दिए गए हैं। यह नंबर मानसिक स्वास्थ्य सहायता के लिए उपलब्ध कराया गया है।

अफीम की खेती और दवाइयों की बिक्री पर कड़ी नजर

मनमोहन शर्मा ने निर्देश दिए कि यदि किसी क्षेत्र में अफीम की खेती पाई जाती है, तो उसे तुरंत नष्ट किया जाए। इसके अलावा, औषधि निरीक्षक को निर्देश दिए गए कि सभी दवा दुकानों का औचक निरीक्षण करें और सुनिश्चित करें कि बिना चिकित्सक के परामर्श के कोई दवा न बेची जाए।

सभी विभागों से नोडल अधिकारी नियुक्त करने के निर्देश

सोलन जिले को नशा मुक्त भारत अभियान-2 के अंतर्गत चिन्हित किया गया है। इसके तहत उपायुक्त ने शिक्षा, पंचायती राज, स्वास्थ्य, पुलिस, आबकारी, परिवहन, पर्यटन, युवा सेवाएं और खेल विभागों को नोडल अधिकारी नियुक्त कर बहुमूल्य सुझाव भेजने के निर्देश दिए।

बैठक में उपस्थित अधिकारी

बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बद्दी अशोक वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सोलन राजकुमार चंदेल, राज्य कर एवं आबकारी विभाग के सहायक आयुक्त प्रेम सिंह कायथ, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राकेश प्रताप, जिला कल्याण अधिकारी गावा सिंह नेगी, जिला पंचायत अधिकारी जोगिन्द्र राणा, सहायक अरण्यपाल चन्द्रिका शर्मा और स्वास्थ्य विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ. गगनदीप राज हंस सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और गैर सरकारी संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]