लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

नववर्ष के मद्देनज़र ऊना के स्थानीय बाजारों में सशर्त सेल की अनुमति, शराब लाइसेंसियों को विशेष छूट

हिमांचलनाउ डेस्क नाहन | 30 दिसंबर 2025 at 8:13 am

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

नववर्ष 2026 के अवसर पर ऊना जिले में स्थानीय व्यापार गतिविधियों और उत्सव को लेकर जिला प्रशासन ने सशर्त राहत दी है। प्रशासन ने बाजारों में सीमित अवधि के लिए सेल लगाने और 31 दिसंबर की रात शराब परोसने वाले लाइसेंसी प्रतिष्ठानों को विशेष समय छूट देने के आदेश जारी किए हैं।

ऊना/वीरेंद्र बन्याल

स्थानीय दुकानदारों को ही मिलेगी सेल की अनुमति
जिला दंडाधिकारी एवं उपायुक्त ऊना जतिन लाल द्वारा जारी आदेशों के अनुसार स्थानीय बाजार क्षेत्रों में सेल लगाने की अनुमति 29 दिसंबर से 1 जनवरी तक प्रभावी रहेगी। यह अनुमति केवल स्थानीय दुकानदारों तक सीमित रहेगी, जबकि किसी भी बाहरी व्यक्ति को सेल लगाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

पैदल यात्रियों और यातायात व्यवस्था पर विशेष जोर
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि सेल के दौरान दुकानदार अपनी सामग्री इस प्रकार प्रदर्शित करेंगे, जिससे पैदल चलने वालों को किसी प्रकार की असुविधा न हो और यातायात की सामान्य आवाजाही प्रभावित न हो। किसी भी तरह के नियम उल्लंघन की स्थिति में अनुमति तत्काल रद्द कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

31 दिसंबर को शराब लाइसेंसियों को देर रात तक संचालन की छूट
नववर्ष उत्सव को ध्यान में रखते हुए जिले के अंतर्गत स्थित बार, क्लब, पब और रेस्टोरेंट सहित सभी शराब लाइसेंसी प्रतिष्ठानों को 31 दिसंबर की रात एक बजे तक संचालन की एकदिवसीय विशेष छूट दी गई है। यह छूट केवल उसी रात के लिए मान्य होगी।

1 जनवरी से पूर्ववत नियम होंगे लागू
आदेशों में यह भी स्पष्ट किया गया है कि 1 जनवरी से पूर्ववत व्यवस्था लागू होगी, जिसके तहत शराब परोसने वाले सभी लाइसेंसी प्रतिष्ठानों को रात्रि 10 बजे के बाद बंद करना अनिवार्य रहेगा।

कड़ाई से पालन के निर्देश
उपायुक्त जतिन लाल ने सभी संबंधित विभागों और लाइसेंसधारकों को आदेशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं और चेतावनी दी है कि उल्लंघन की स्थिति में संबंधित कानूनी प्रावधानों के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]