चंबा जिले के अलग-अलग ग्रामीण क्षेत्रों में भालू के हमलों से तीन महिलाएं घायल हुई हैं, जिनका उपचार मेडिकल कॉलेज चंबा में चल रहा है। घायलों की स्थिति फिलहाल स्थिर बताई जा रही है, जबकि वन विभाग की त्वरित राहत को लेकर ग्रामीणों में असंतोष देखा जा रहा है।
चंबा/बाट पंचायत/भरमौर
डिग्गर नाले में बकरियां चराते समय हमला
ग्राम पंचायत बाट के रलेरा गांव में भालू के हमले में दो युवतियां गंभीर रूप से घायल हो गईं। घायल युवतियों की पहचान नेहा पुत्री रविंद्र कुमार और ज्योति पुत्री अमरो के रूप में हुई है, जो डिग्गर नाले में बकरियां चराने गई थीं। इसी दौरान अचानक भालू ने उन पर हमला कर दिया। हमले में दोनों युवतियों की बाजू, छाती और सिर पर चोटें आई हैं।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
ग्रामीणों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया
युवतियों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और परिजनों के सहयोग से घायलों को मेडिकल कॉलेज चंबा पहुंचाया गया। चिकित्सकों के अनुसार दोनों की हालत फिलहाल स्थिर है और उन्हें निगरानी में रखा गया है। पंचायत प्रधान द्वारा घटना की सूचना वन विभाग को दे दी गई है, लेकिन समाचार लिखे जाने तक किसी प्रकार की फौरी राहत नहीं दी गई थी।
खणी पंचायत में महिला पर हमला, टांडा रेफर
इसी दिन जनजातीय उपमंडल भरमौर की ग्राम पंचायत खणी में भी भालू ने एक महिला पर हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल महिला गुड्डी देवी पत्नी कर्म चंद, गांव खलैली की निवासी हैं। बताया गया कि वह दोपहर बाद अपने घर की ओर जा रही थीं, तभी पेट्रोल पंप से कुछ दूरी पर भालू ने उन पर हमला कर दिया।
गंभीर हालत के चलते टांडा भेजा गया
हमले में महिला को गंभीर चोटें आईं, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने उसे तुरंत मेडिकल कॉलेज चंबा पहुंचाया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने एहतियात के तौर पर महिला को टांडा रेफर कर दिया। मेडिकल कॉलेज चंबा के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. प्रदीप सिंह ने बताया कि महिला की हालत को देखते हुए उच्च चिकित्सा सुविधा के लिए रेफर किया गया है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group






