ऊना विधानसभा क्षेत्र के गांव बसोली में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता के माध्यम से युवाओं को नशे से दूर रहने का सामाजिक संदेश दिया गया। आयोजन में खेल को सकारात्मक ऊर्जा और अनुशासन का प्रभावी साधन बताया गया।
ऊना/वीरेंद्र बन्याल
बसोली खेल मैदान में हुआ क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
ऊना विधानसभा क्षेत्र के गांव बसोली स्थित खेल मैदान में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का आयोजन रक्कड़ कॉलोनी के जय हिंद युवा क्लब द्वारा रक्कड़ क्रिकेट बोर्ड (आरसीबी) के माध्यम से किया गया, जिसमें क्षेत्र की विभिन्न टीमों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
मुख्य अतिथि ने विजेता टीमों को किया सम्मानित
प्रतियोगिता में भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं ऊना विधानसभा क्षेत्र के विधायक सतपाल सिंह सत्ती ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने विजेता और उपविजेता टीमों को पुरस्कार प्रदान कर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
नशे से दूर रखने में खेल सबसे सशक्त माध्यम
इस अवसर पर विधायक सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए उन्हें खेल मैदानों से जोड़ना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि खेल न केवल शारीरिक और मानसिक विकास करता है, बल्कि अनुशासन, टीम भावना और सकारात्मक सोच भी विकसित करता है।
ग्रामीण खेल ढांचे को मजबूत करने की जरूरत
उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में हिमाचल प्रदेश नशे की गंभीर चुनौती से जूझ रहा है और इससे निपटने के लिए समाज के हर वर्ग को अपनी भूमिका निभानी होगी। उन्होंने सरकार से ग्रामीण क्षेत्रों में खेल अधोसंरचना को सुदृढ़ करने की मांग करते हुए कहा कि यदि युवाओं को पर्याप्त खेल सुविधाएं मिलें, तो वे किसी भी प्रकार की नकारात्मक गतिविधियों की ओर आकर्षित नहीं होंगे।
युवाओं की पहल सराहनीय
विधायक ने कहा कि यह एक सकारात्मक संकेत है कि बिना सरकारी सहायता के भी प्रदेश के युवा स्वयं आगे आकर खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन कर नशे के खिलाफ जागरूकता फैला रहे हैं। उन्होंने आयोजक युवाओं की सराहना करते हुए इसे समाज के लिए प्रेरणादायक बताया।
स्थानीय लोग रहे मौजूद
कार्यक्रम में क्लब सदस्यों विक्रांत राणा, महेंद्र मनकोटिया, मनीष शर्मा, देवेंद्र, सुरेंद्र सिंह डेविड, प्रवीण जसवाल, अनिल कंवर, तुषार जसवाल, मोहित राणा, विक्की, पंचायत प्रधान शशि बाला, पूर्व प्रधान सतनाम सिंह, बलदेव चंद, काला बसोली सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group






