बिलासपुर।
हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में विजिलेंस विभाग ने भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। विजिलेंस की टीम ने वन विभाग के एक बीट ऑफिसर को 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
आरोपी ऑफिसर पर खैर के पेड़ों की मार्किंग के बदले एक ठेकेदार से मोटी रकम मांगने का आरोप है।मार्किंग के बदले मांगे थे 3 लाखजानकारी के अनुसार, बिलासपुर सदर क्षेत्र की पैलेहली बीट में इन दिनों खैर के पेड़ों के कटान का काम चल रहा है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
यहां तैनात बीट ऑफिसर ने खैर के ठेकेदार से पेड़ों की मार्किंग करने की एवज में पहले 3 लाख रुपये की मांग की थी। काफी मोलभाव के बाद मामला एक लाख रुपये में तय हुआ था।डिजिटल पेमेंट से ली थी पहली किस्तहैरानी की बात यह है कि आरोपी ने रिश्वत के लिए डिजिटल माध्यम का सहारा लिया।
उसने पहली किस्त के तौर पर ठेकेदार से 50 हजार रुपये ‘गूगल पे’ (Google Pay) के जरिए मंगवाए। पैसे लेने के बावजूद आरोपी लगातार ठेकेदार पर दबाव बना रहा था, जिससे परेशान होकर ठेकेदार ने इसकी शिकायत विजिलेंस से कर दी।विजिलेंस ने बिछाया जालशिकायत मिलते ही विजिलेंस विभाग ने जाल बिछाया और योजनाबद्ध तरीके से कार्रवाई करते हुए आरोपी बीट ऑफिसर को अगली किस्त के 50 हजार रुपये लेते हुए दबोच लिया।
विजिलेंस की इस त्वरित कार्रवाई से वन विभाग में हड़कंप मच गया है।आज कोर्ट में होगी पेशीमंडी क्षेत्र के एसपी विजिलेंस सचिन हीरा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी बीओ (BO) को भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपी को मंगलवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा, जहां से उसे रिमांड पर लेने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group






