हरोली को शिक्षा, सिंचाई और बुनियादी सुविधाओं के क्षेत्र में नई दिशा देने की दिशा में बड़े निर्णय लिए गए हैं। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि बच्चों के भविष्य को मजबूत आधार देने के लिए योजनाबद्ध विकास किया जा रहा है।
ऊना/वीरेंद्र बन्याल
डे-बोर्डिंग स्कूल के रूप में होगा विद्यालय का समग्र विकास
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हरोली को राजीव गांधी आदर्श राजकीय डे-बोर्डिंग स्कूल के रूप में विकसित किया जाएगा। इसके लिए शीघ्र ही विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार की जाएगी और करोड़ों रुपये की लागत से अत्याधुनिक शैक्षणिक परिसर का निर्माण होगा।
वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में की घोषणाएं
उपमुख्यमंत्री विद्यालय के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। इस अवसर पर अकादमिक, खेलकूद और सांस्कृतिक गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की सराहना करते हुए डॉ. सिम्मी अग्निहोत्री फाउंडेशन की ओर से 31 हजार रुपये देने की घोषणा की गई।
सवा सौ साल पुराने विद्यालय को मिलेगा आधुनिक स्वरूप
उन्होंने कहा कि लगभग सवा सौ वर्ष पुराने इस ऐतिहासिक विद्यालय को सीबीएसई पैटर्न के अनुरूप आधुनिक आवश्यकताओं के साथ विकसित किया जाएगा। पूर्व में 1.14 करोड़ रुपये से विद्यालय मैदान, संपर्क सड़क और मंच निर्माण कार्य पूरे किए जा चुके हैं।
100 करोड़ की सिंचाई योजना से बदलेगी कृषि तस्वीर
उपमुख्यमंत्री ने बताया कि हरोली विधानसभा क्षेत्र के लिए 100 करोड़ रुपये की नई सिंचाई योजना स्वीकृत की गई है। इसके तहत पुरानी सिंचाई परियोजनाओं की रिमॉडलिंग की जाएगी, जिससे किसानों को बेहतर सिंचाई सुविधा और कृषि उत्पादन को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने दोहराया कि 2027 तक हरोली शत-प्रतिशत पेयजल और सिंचाई सुविधा से संपन्न विधानसभा क्षेत्र बनेगा।
शिक्षा, स्वास्थ्य और अधोसंरचना में ऐतिहासिक बदलाव
उन्होंने कहा कि हरोली क्षेत्र में 32 वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, 3 सरकारी कॉलेज, 2 आईटीआई, लॉ कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज, ट्रिपल आईटीआई और केंद्रीय विद्यालय जैसी संस्थाएं कार्यरत हैं। डॉ. सिम्मी अग्निहोत्री पीजी डिग्री कॉलेज का भवन 12 करोड़ रुपये से तैयार किया जा रहा है, जबकि खड्ड कॉलेज में इंडोर स्टेडियम का निर्माण प्रगति पर है।
करोड़ों की विकास परियोजनाओं को मिली गति
उपमुख्यमंत्री ने बताया कि रोड़ा में 10 करोड़ रुपये से सिंथेटिक एथलेटिक्स ट्रैक, 13 करोड़ से हेलीपोर्ट, 5 करोड़ से ऑटोमेटेड वाहन परीक्षण केंद्र, 8 करोड़ से ट्रैफिक पार्क और 7 करोड़ से विश्राम गृह का निर्माण किया जा रहा है। इसके साथ ही हरोली में संयुक्त कार्यालय भवन और सब-जज कोर्ट की स्थापना को भी मंजूरी मिल चुकी है।
संस्कार, अनुशासन और नशा-मुक्त समाज पर जोर
उपमुख्यमंत्री ने विद्यार्थियों से संस्कार और अनुशासन को जीवन का आधार बनाने का आह्वान किया तथा समाज से बच्चों को नशे से दूर रखने की अपील की। उन्होंने स्पष्ट किया कि नशे में संलिप्त लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group






