हिमाचल प्रदेश के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल आईजीएमसी शिमला में हुई मारपीट की घटना को लेकर चला आ रहा विवाद अब समाप्त हो गया है। दोनों पक्षों ने आपसी सहमति और संवाद के बाद समझौता करते हुए मामले को शांतिपूर्ण ढंग से सुलझा लिया है।
शिमला
आपसी बातचीत से निकला समाधान
आईजीएमसी में सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर डॉ. राघव नरूला और मरीज अर्जुन पंवर के बीच हुए विवाद को लेकर बनी तनावपूर्ण स्थिति अब खत्म हो गई है। समझौते के दौरान दोनों पक्षों ने हाथ मिलाए और गले मिलकर यह संदेश दिया कि वे किसी भी प्रकार के टकराव को आगे नहीं बढ़ाना चाहते।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
परिवारों ने दिखाई संवेदनशीलता
डॉ. राघव नरूला की माता ने भावुक होते हुए कहा कि अर्जुन पंवर भी उनके लिए बेटे समान है और राघव भी। उन्होंने कहा कि दोनों युवाओं ने एक-दूसरे से माफी मांगी है और परिवार इस फैसले के साथ खड़े हैं।
मरीज पक्ष ने जताया संतोष
मरीज अर्जुन पंवर के पिता ने कहा कि इस पूरे मामले में मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू के हस्तक्षेप और सहयोग से उन्हें न्याय का भरोसा मिला। उन्होंने चौपाल क्षेत्र के लोगों द्वारा मिले समर्थन का भी उल्लेख करते हुए कहा कि आज उन्हें संतोष है कि मामला सौहार्दपूर्ण तरीके से सुलझ गया।
तनावपूर्ण माहौल को मिला विराम
इस समझौते के बाद अस्पताल परिसर में बना तनावपूर्ण माहौल भी समाप्त हो गया है। दोनों पक्षों ने यह स्पष्ट किया कि भविष्य में इस घटना को लेकर किसी भी प्रकार का विवाद नहीं बढ़ाया जाएगा और आपसी सम्मान के साथ आगे बढ़ा जाएगा।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group






