लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

अम्ब बाजार और बस अड्डा क्षेत्र में नो पार्किंग–नो वेंडिंग जोन घोषित, यातायात व्यवस्था होगी सुदृढ़

हिमांचलनाउ डेस्क नाहन | 29 दिसंबर 2025 at 6:48 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

अम्ब बाजार में बढ़ते यातायात दबाव और अव्यवस्था को देखते हुए जिला प्रशासन ने कड़े कदम उठाए हैं। नए आदेशों के तहत प्रमुख सड़कों पर पार्किंग और वेंडिंग पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है।

ऊना/वीरेंद्र बन्याल

मुख्य बाजार क्षेत्र में यातायात सुधार की पहल
उपायुक्त ऊना जतिन लाल ने उपमंडल अम्ब के मुख्य बाजार और बस अड्डा क्षेत्र में यातायात को सुरक्षित, सुव्यवस्थित और सुचारू बनाए रखने के उद्देश्य से नो पार्किंग और नो वेंडिंग जोन घोषित करने के आदेश जारी किए हैं। ये आदेश मोटर वाहन अधिनियम, 1988 की धाराओं के तहत तत्काल प्रभाव से लागू किए गए हैं और आगामी आदेशों तक प्रभावी रहेंगे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

मुबारिकपुर–ऊना मार्ग पर 500 मीटर क्षेत्र प्रतिबंधित
आदेशों के अनुसार मुबारिकपुर–ऊना सड़क मार्ग पर महाराणा प्रताप डिग्री कॉलेज अम्ब से मैंगो होटल तक लगभग 500 मीटर क्षेत्र को सड़क के दोनों ओर नो पार्किंग एवं नो वेंडिंग जोन घोषित किया गया है। इस पूरे हिस्से में किसी भी प्रकार की रेहड़ी-फड़ी या वाहन खड़े करने की अनुमति नहीं होगी।

बसों के लिए निर्धारित स्टॉप तय
यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए दो नामित बस स्टॉप निर्धारित किए गए हैं। ऊना की ओर जाने वाली बसें वर्षा शालिका के समीप एक समय में केवल एक बस के लिए रुक सकेंगी, जबकि मुबारिकपुर की ओर जाने वाली बसें बस स्टैंड के सामने गौतम मेडिकल स्टोर के पास अधिकतम तीन बसों तक सीमित रहेंगी।

अम्ब–हमीरपुर और अठवां मार्ग भी दायरे में
इसी तरह अम्ब–हमीरपुर सड़क मार्ग पर अम्ब चौक से पुलिस थाना अम्ब तक लगभग 300 मीटर क्षेत्र को भी नो पार्किंग एवं नो वेंडिंग जोन घोषित किया गया है। नादौन की ओर जाने वाली बसों के लिए गणपति ज्वैलर्स के समीप एक बस को यात्रियों के चढ़ाने-उतारने की अनुमति होगी। इसके अलावा अम्ब चौक से अठवां सड़क मार्ग पर श्री रविदास मंदिर तक लगभग 60 मीटर क्षेत्र भी प्रतिबंधित रहेगा।

नियम तोड़ने पर होगी कड़ी कार्रवाई
उपायुक्त ने स्पष्ट किया कि आदेशों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम और अन्य संबंधित कानूनों के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस और परिवहन विभाग को आदेशों के प्रभावी क्रियान्वयन के निर्देश दिए गए हैं।

पैदल यात्रियों की सुरक्षा प्राथमिकता
प्रशासन के अनुसार अवैध पार्किंग और अनधिकृत वेंडिंग के कारण यातायात बाधित हो रहा था और पैदल यात्रियों की सुरक्षा पर भी खतरा बढ़ रहा था। इन्हीं परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है, ताकि अम्ब बाजार में अनुशासित यातायात और बेहतर जनसुविधा सुनिश्चित की जा सके।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]