HNN/ राजगढ़
खंड विकास अधिकारी अरविंद गुलेरिया की महत्वकांक्षी योजना गृहणी की गौशाला एक नया कीर्तिमान बनाने जा रही है। इस योजना के शुरू होने से अब तक कुल 800 गृहणियों को मनरेगा के तहत गौशाला निर्माण की स्वीकृति दी गई है। जिसमें से करीब 250 गौशालाओं का निर्माण पूरा हो चुका है। इस योजना के सैकड़ों लाभार्थियों में से एक ग्राम पंचायत शलाना की कला देवी हैं। कला देवी ने बताया कि यद्यपि उनके पास पहले से एक गौशाला थी लेकिन वो जीर्ण शीर्ण अवस्था में थी।
बरसात में उसमें पानी टपकता था। जिस कारण पशुओं को बरसात और सर्दी से बचना मुश्किल था। नई गौशाला बनाने की आज्ञा उनकी आर्थिक स्थिति नहीं देती थी। अंततः गृहणी की गौशाला अभियान के अंतर्गत उन्हें नई गौशाला बनाने की स्वीकृति मनरेगा के माध्यम से मिली। कला देवी ने बताया कि बिना किसी औपचारिकता के ही गौशाला का निर्माण पूरा हो गया जो कि अमूमन सरकारी योजनाओं में नहीं होता।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
इसी तरह उषा, आशा देवी और कौशल्या आदि गृहणियों ने भी इस योजना के अंतर्गत गौशालाओं का निर्माण किया है। इन सभी ने मीडिया को बताया कि बिना किसी जटिल औपचारिकता के ही गौशाला का निर्माण पूरा हुआ। इसके लिए उन्होंने खंड विकास अधिकारी गुलेरिया और पंचायती राज विभाग का आभार व्यक्त किया।
खंड विकास अधिकारी अरविंद गुलेरिया ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि इस योजना से ना केवल गौवंश को बेसहारा होने से रोका जा सकेगा बल्कि ग्रामीण महिलाओं की आर्थिकी में भी सुधार आएगा और यदि गांव के गरीब और वंचित वर्ग के पास भी पक्की गौशाला होगी तो उससे बेसहारा गौवंश की समस्या से भी निजात पाई जा सकेगी। गुलेरिया ने बताया कि जिन गौशालाओं का निर्माण अभी चल रहा है वो भी शीघ्र ही पूरा कर दिया जायेगा। वो स्वयं निर्माणकार्य की देख रेख कर रहे हैं।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





