शिक्षा खण्ड सराहां व नारग के प्राथमिक शिक्षकों के समूह
HNN/सराहां
नई सोच” ने इस माह शाड़िया स्कूल (शिक्षा खण्ड नारग) से सेवानिवृत्त होने जा रहे शिक्षक चन्द्र देव शास्त्री जी के सम्मान में एक विदाई समारोह का आयोजन किया। समारोह का आयोजन नैना टिक्कर स्थित होटल जलधारा में किया गया। गौरतलब है कि चन्द्र देव एक मृदु भाषी , कर्मठ एवं अनुभवी अध्यापक रहे।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
अपनी जीवन संगिनी मीरा शर्मा, पुत्र रोहित शर्मा, राजन शर्मा भतीजे मनोज शर्मा, संजय शर्मा पुत्रवधुओं व पौत्र व पोती सहित समारोह में बतौर शिक्षकों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने शिक्षा गुणवत्ता के साथ साथ शिक्षक संगठन को और सशक्त करने का आहवान किया।इस से पूर्व नई सोच समूह के शिक्षकों ने चन्द्र देव देव शास्त्री जी को टोपी शॉल, स्मृति चिन्ह व उपहारों से भी सम्मानित किया।
इस अवसर पर प्राथमिक शिक्षक संघ के पूर्व प्रदेश महासचिव व “नई सोच” समूह के संयोजक संजय अत्री, राज्य पुरस्कार से सम्मानित व ज़िला कोषाध्यक्ष नारायण शर्मा, जिया लाल शर्मा, ,वेद मित्र, देव दत्त शर्मा,शिशुपाल शर्मा, ,तपेन्द्र सिंह, संदीप कुमार, नरेश शर्मा, चन्द्र देव सतेश, वेद प्रकाश , अनिल ,टिका राम कश्यप, ललित शर्मा, रतन गौतम श्याम दत्त,ओम प्रकाश, पत राम पराशर,संदीप शर्मा,देव दत्त, चमन सेवल देव स्वरूप शर्मा के अतिरिक्त भारी संख्या में कई शिक्षक उपस्थित रहे।
7018030961
29-08-2024
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





