जवाहर नवोदय विद्यालय पेखुबेला में शैक्षणिक सत्र 2026-27 के लिए कक्षा 9वीं और 11वीं की प्रवेश परीक्षा 7 फरवरी को आयोजित की जाएगी। अभ्यर्थी संबंधित वेबसाइट से समय पर अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर परीक्षा निर्देशों का पालन सुनिश्चित करें।
ऊना/वीरेंद्र बन्याल
7 फरवरी को होगी प्रवेश परीक्षा
पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय (जेएनवी) पेखुबेला के प्राचार्य राज सिंह ने जानकारी दी कि शैक्षणिक सत्र 2026-27 के लिए कक्षा नवमीं और कक्षा ग्यारहवीं में प्रवेश हेतु लिखित परीक्षा 7 फरवरी को आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा के माध्यम से योग्य विद्यार्थियों का चयन किया जाएगा।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
एडमिट कार्ड ऑनलाइन होंगे उपलब्ध
प्राचार्य ने बताया कि कक्षा 9वीं की प्रवेश परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र आधिकारिक वेबसाइट https://cbseitms.nic.in/2025/nvsix_9 से डाउनलोड कर सकते हैं। वहीं कक्षा 11वीं की प्रवेश परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र https://cbseitms.nic.in/2025/nvsxi_11 वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे।
निर्देशों के पालन की अपील
प्राचार्य राज सिंह ने सभी अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे समय रहते अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड करें और परीक्षा से संबंधित सभी दिशा-निर्देशों का पालन करें, ताकि परीक्षा के दिन किसी प्रकार की असुविधा न हो।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group






