हिमाचल नाऊ न्यूज हमीरपुर
हिमाचल प्रदेश उच्च शिक्षा विभाग में कार्यरत 50 अधीक्षक ग्रेड-टू को पदोन्नत कर अधीक्षक ग्रेड-वन नियुक्त किया गया है। पदोन्नत अधिकारियों को अपने-अपने कार्यस्थलों पर पांच दिनों के भीतर अनिवार्य रूप से ज्वाइन करना होगा।
निर्धारित समय सीमा में ज्वाइनिंग न करने की स्थिति में पदोन्नति आदेश स्वतः निरस्त माने जाएंगे और अगली वरिष्ठता सूची के अनुसार अधिकारी को पदोन्नति दी जाएगी।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
उच्च शिक्षा सचिव आईएएस राकेश कंवर ने सभी पदोन्नत ग्रेड-वन अधीक्षकों को निर्देश दिए हैं कि वे पांच दिनों के भीतर अपनी ज्वाइनिंग रिपोर्ट निदेशक उच्च शिक्षा को भेजना सुनिश्चित करें।
स्पष्ट किया गया है कि ज्वाइनिंग अवधि में किसी भी प्रकार का विस्तार नहीं दिया जाएगा। वहीं विनोद कुमार और देवेंद्र सिंह को अपनी वर्तमान तैनाती स्थल पर ही नई जिम्मेदारी संभालने के आदेश दिए गए हैं।
इन दोनों अधिकारियों को अपनी ज्वाइनिंग रिपोर्ट ई-मेल के माध्यम से उपनिदेशक उच्च शिक्षा कांगड़ा (धर्मशाला) को भेजनी होगी।
पदोन्नत अधिकारियों में राजेश कुमार को प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक कार्यालय किन्नौर, जगदीश चंद को डीएसई शिमला, रोशनी देवी को महाविद्यालय कुल्लू, समिता देवी को महाविद्यालय तीसा,
राजेश कुमार को महाविद्यालय पालमपुर, नरेश कुमार चौहान को प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक कार्यालय लाहुल-स्पीति, अश्वनी कुमार को महाविद्यालय धर्मशाला, कुलदीप कुमार को महाविद्यालय खुंडियां,
पवन कुमार को प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक कार्यालय ऊना, शशिकांता को महाविद्यालय सुगभटोली, कपिल चटर्जी को महाविद्यालय धर्मपुर, सत्य प्रकाश वर्मा को महाविद्यालय ठियोग,
शमशेर सिंह को महाविद्यालय हरिपुर गुलेर और हेतराम वर्मा को पदोन्नत किया गया है।इसके अलावा आरकेएमवी शिमला में सुमनलता, महाविद्यालय नादौन में कमलेश गुलेरिया,
डीएसई शिमला में अजय कुमार, अनिल कुमार, सुशील बसोली, वीना कुमारी, चिंतामणि, दीपक और त्रिलोक ठाकुर, महाविद्यालय बैजनाथ में अंजना राणा, महाविद्यालय झंडूता में अंजु शर्मा,
महाविद्यालय बंगाणा में अश्वनी कुमार, महाविद्यालय धलियारा में बरिंद्र मोहन, महाविद्यालय करसोग में गोपाल ठाकुर, महाविद्यालय अंब में गुलशन राय, महाविद्यालय हरिपुरधार में विनय मोहन,
महाविद्यालय संजौली में संजीव कुमार, महाविद्यालय नालागढ़ में राजेश कुमार, उच्च शिक्षा उपनिदेशक कार्यालय ऊना में विरेंद्र कुमार, उच्च शिक्षा उपनिदेशक कार्यालय बिलासपुर में जय सिंह गर्ग,
महाविद्यालय बड़ोह (कांगड़ा) में सुमन कुमारी, उच्च शिक्षा उपनिदेशक कार्यालय कांगड़ा में अनुपम शर्मा, उच्च शिक्षा उपनिदेशक कार्यालय शिमला में अमर चंद, महाविद्यालय कोटशेरा में सुनीता पटियाल,
महाविद्यालय बड़सर में विनोद कुमार, महाविद्यालय नौरा में दमनदीप, महाविद्यालय राजगढ़ में सुलेखा, उच्च शिक्षा उपनिदेशक कार्यालय किन्नौर में चंद्र प्रकाश, महाविद्यालय पांगी में धर्म सिंह, प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक कार्यालय चंबा में सुनील कुमार,
प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक कार्यालय बिलासपुर में सुशील कुमार तथा उच्च शिक्षा उपनिदेशक कार्यालय मंडी में चमन लाल को अधीक्षक ग्रेड-वन पद पर पदोन्नत किया गया है।
शिक्षा विभाग में लंबे समय से लंबित पदोन्नतियों के बाद जारी इस आदेश को प्रशासनिक दृष्टि से अहम माना जा रहा है, जिससे विभागीय कार्यप्रणाली को गति मिलने की उम्मीद है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group






