प्रदेश में महिला उद्यमिता और नवाचार को बढ़ावा देने के लिए सरकार और शैक्षणिक संस्थान मिलकर नया प्लेटफॉर्म तैयार कर रहे हैं। इस पहल से महिला-नेतृत्व वाले स्टार्टअप्स को मार्गदर्शन, संसाधन और नेटवर्किंग का सशक्त समर्थन मिलेगा।
शिमला
इटरनल यूनिवर्सिटी और उद्योग विभाग के बीच MoC
हिमाचल प्रदेश में स्टार्टअप इकोसिस्टम को मजबूती देने की दिशा में Eternal University और उद्योग विभाग, हिमाचल प्रदेश सरकार के बीच इनक्यूबेशन सेंटर की स्थापना को लेकर मेमोरेंडम ऑफ कमिटमेंट पर हस्ताक्षर किए गए। इस समझौते के तहत बरू साहिब स्थित इटरनल यूनिवर्सिटी परिसर में एक अत्याधुनिक इनक्यूबेशन सेंटर स्थापित किया जाएगा।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
महिला-नेतृत्व वाले स्टार्टअप्स पर विशेष फोकस
प्रस्तावित इनक्यूबेशन सेंटर को विशेष रूप से महिला-नेतृत्व वाले स्टार्टअप्स को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से विकसित किया जा रहा है। यहां नवाचार, उद्यमिता और स्वरोजगार से जुड़ी महिलाओं को संरचित सहयोग प्रदान किया जाएगा।
वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में हुआ समझौता
यह MoC शिमला में आयोजित एक औपचारिक कार्यक्रम के दौरान संपन्न हुआ। इटरनल यूनिवर्सिटी की ओर से निदेशक (प्रवेश एवं प्लेसमेंट) बलराज सिंह तथा उद्योग विभाग की ओर से निदेशक उद्योग डॉ. यूनुस ने समझौते पर हस्ताक्षर किए।
मार्गदर्शन और नेतृत्व से मिली परियोजना को दिशा
इस पहल की नींव इटरनल यूनिवर्सिटी के चांसलर एवं द कलगीधर ट्रस्ट, बरू साहिब के अध्यक्ष डॉ. दविंदर सिंह के मार्गदर्शन में रखी गई है। परियोजना का क्रियान्वयन विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ. नीलम कौर के नेतृत्व में किया जा रहा है।
मेंटोरशिप और नेटवर्किंग की मिलेंगी सुविधाएं
इनक्यूबेशन सेंटर के माध्यम से स्टार्टअप्स को क्षमता निर्माण, मेंटरशिप, व्यावसायिक मार्गदर्शन और नेटवर्किंग जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। इसके साथ ही निवेशकों, कॉर्पोरेट्स और सरकारी संस्थाओं के साथ सहयोग को भी मजबूत किया जाएगा।
राज्य के स्टार्टअप इकोसिस्टम को मिलेगा बल
यह सहयोग हिमाचल प्रदेश सरकार के समावेशी और नवाचार-आधारित स्टार्टअप विज़न के अनुरूप है। इससे न केवल उभरते उद्यमियों को सशक्त बनाया जाएगा, बल्कि इटरनल यूनिवर्सिटी की भूमिका को शिक्षा, नवाचार और सामाजिक-आर्थिक विकास के एक मजबूत केंद्र के रूप में और सुदृढ़ किया जाएगा।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group






