HNN / ऊना, वीरेंद्र बन्याल
कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र एवं उपमंडल बंगाणा के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत मोमन्यार के गांव जोगीपंगा में एनीमिया मुक्त कैंप का आयोजन किया गया। आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र खुरबाई के डॉक्टर धीरज संधू ने लगभग 45 लोगों की हीमोग्लोबिन की जांच की गई और आयरन फोलिक एसिड की गोलियां फ्री में उपलब्ध करवाई गई।
डॉ धीरज संधू ने ग्रामीणों को जागरूक करते हुए कहा कि सभी को पौष्टिक भोजन लेना चाहिए। जिससे शारीरिक विकास के साथ खून की कमी भी नहीं होगी। उन्होंने बताया कि स्वस्थ रहने के लिए हमें हमेशा पौष्टिक भोजन ही करना चाहिए। किशोरावस्था में बच्चों और बड़ों की तुलना में अधिक पौष्टिक तत्वों की जरूरत होती है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
क्योंकि इस समय हमारा मानसिक और शारीरिक विकास बहुत तेजी से होता है। इसलिए इस समय अतिरिक्त पौष्टिक तत्वों की पूर्ति के लिए सरकारी योजनाओं के तहत मिलने वाली आयरन व कैल्शियम की गोली डॉक्टर की सलाह से समय-समय पर उपयोग में लानी चाहिए। इस मौके पर फार्मासिस्ट सुमित व रणवीर सिंह सहित स्थानीय लोग भी मौजूद रहे।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





