साइबर थाना नॉर्थ जोन धर्मशाला की टीम ने राजस्थान में दबिश देकर ऑनलाइन फ्रॉड करने वाले पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तीन मामलों में 9.20 लाख रुपये की राशि बरामद की है। यह कार्रवाई ऑनलाइन ठगी के बढ़ते मामलों पर एक बड़ी सफलता मानी जा रही है।
धर्मशाला
ऑनलाइन ठगी के मामलों में पुलिस की बड़ी कार्रवाई
साइबर थाना नॉर्थ जोन की टीम राजस्थान रवाना होकर कई दिनों की जांच के बाद तीन अलग-अलग ऑनलाइन ठगी मामलों के आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफल रही। टीम ने शाहरुख खान (31), अहमद राज (25), राहुल चौधरी और दिनेश (25) सभी निवासी जोधपुर, राजस्थान को गिरफ्तार किया है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
टेलीग्राम और इन्वेस्टमेंट फ्रॉड से लाखों की ठगी
एएसपी प्रवीण धीमान ने बताया कि आरोपियों ने टेलीग्राम फ्रॉड और ऑनलाइन इन्वेस्टमेंट के बहाने लोगों को ठगा। एक मामले में 40 लाख रुपये, दूसरे में 6.60 लाख रुपये और तीसरे मामले में 22.50 लाख रुपये की ठगी की गई थी। पुलिस टीम ने कार्रवाई के दौरान 9.20 लाख रुपये बरामद किए हैं।
आरोपियों से पूछताछ जारी
सभी आरोपियों को राजस्थान के जोधपुर क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि पूछताछ के दौरान यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि ठगी की रकम कैसे ट्रांसफर की गई और इनके अन्य नेटवर्क सदस्य कौन-कौन हैं।
साइबर टीम की लोगों से अपील
एएसपी प्रवीण धीमान ने कहा कि साइबर अपराधों से निपटने के लिए पुलिस लगातार सख्त कदम उठा रही है। उन्होंने लोगों से अपील की कि किसी भी संदिग्ध ऑनलाइन लिंक, निवेश स्कीम या अज्ञात कॉल पर भरोसा न करें और किसी भी तरह की ठगी की स्थिति में तुरंत साइबर पुलिस को सूचना दें।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group




