ऊना/वीरेंद्र बन्याल
टाहलीवाल बाजार स्थित “मित्रां दा ढाबा” पर गुरुवार देर रात दोस्तों के साथ खाना खा रहे एक युवक पर कुछ लोगों ने अचानक हमला कर दिया। शिकायतकर्ता हरजिंद्र सिंह निवासी नंगल खुर्द ने बताया कि वह अपने दोस्तों सुखविंद्र सिंह और जरनैल सिंह के साथ ढाबे में मौजूद था, जब गुरप्रीत सिंह उर्फ राजा, उसका भाई गुलशन और अन्य साथियों ने डंडों व हथियारों से हमला कर दिया।
स्कार्पियो में उठा ले गए युवक को, सड़क किनारे मिला बेसुध
हमले के दौरान आरोपियों ने जरनैल सिंह का अपहरण कर काले रंग की स्कॉर्पियो (HP 80C-2003) में डालकर हरोली की दिशा में ले गए। बाद में पालकवाह राम मंदिर के पास जरनैल सिंह बेसुध अवस्था में पड़ा मिला। पीड़ित ने आरोप लगाया कि हमलावरों ने जान से मारने की नीयत से उसे बुरी तरह पीटा।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
पुलिस ने दर्ज किया मामला, जांच जारी
पुलिस ने शिकायत के आधार पर गुरप्रीत सिंह उर्फ राजा, गुलशन और अन्य के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस अधीक्षक ऊना ने बताया कि घटना की गंभीरता को देखते हुए विस्तृत जांच की जा रही है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





