शिमला जिले के रोहड़ू उपमंडल के खोरसू प्राथमिक विद्यालय में तैनात एक जेबीटी शिक्षक को शराब पीकर स्कूल आने पर तत्काल निलंबित कर दिया गया है। एसडीएम धर्मेश कुमार ने मौके पर जांच के बाद यह सख्त कार्रवाई की। शिक्षक के खिलाफ ग्रामीणों और स्कूल प्रबंधन समिति ने शिकायत दर्ज करवाई थी।
शिमला
ग्रामीणों ने की शिकायत, एसडीएम पहुंचे मौके पर
शुक्रवार को ग्रामीणों और स्कूल प्रबंधन समिति ने एसडीएम धर्मेश कुमार को मौखिक और व्हाट्सएप के माध्यम से शिकायत दी थी कि प्राथमिक विद्यालय खोरसू में तैनात शिक्षक हिट्टू मच्छान रोजाना शराब पीकर स्कूल आता है और विद्यार्थियों के सामने अनुशासनहीन व्यवहार करता है। शिकायत मिलते ही एसडीएम ने बिना देरी के मौके पर पहुंचकर सच्चाई जानने का निर्णय लिया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
मेडिकल जांच में नशे की पुष्टि, तत्काल निलंबन के आदेश
24 अक्तूबर को दोपहर करीब 12:30 बजे एसडीएम धर्मेश कुमार स्वयं विद्यालय पहुंचे। उन्होंने शिक्षकों, विद्यार्थियों, स्कूल प्रबंधन समिति और महिला मंडल की सदस्यों से बातचीत की। इस दौरान संबंधित शिक्षक की स्थिति देखकर स्पष्ट हुआ कि वह नशे की हालत में था। एसडीएम ने उसे मौके पर ही सिविल अस्पताल रोहड़ू भेजा, जहां चिकित्सकों ने मेडिकल परीक्षण किया और शराब के सेवन की पुष्टि हुई।
शिक्षा निदेशालय को भेजी गई रिपोर्ट, विभागीय कार्रवाई जारी
एसडीएम ने जांच रिपोर्ट, मेडिकल दस्तावेज और ग्रामीणों की शिकायतों को संलग्न कर शिक्षा निदेशक शिमला को भेजा है। उन्होंने तत्काल प्रभाव से शिक्षक को निलंबित करने के आदेश जारी किए हैं। शिक्षा विभाग अब मामले में आगे की विभागीय कार्रवाई करेगा।
ग्रामीणों ने की कार्रवाई की सराहना, कहा – बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं
खोरसू गांव के ग्रामीणों ने एसडीएम द्वारा की गई तत्पर कार्रवाई की सराहना की है। उन्होंने कहा कि यह कदम बच्चों के भविष्य की सुरक्षा के लिए आवश्यक था। ग्रामीणों ने प्रशासन से अनुरोध किया कि भविष्य में ऐसे मामलों में और भी सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि शिक्षा व्यवस्था की गरिमा बनी रहे।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group




