शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर 29 अक्तूबर, 2025 को जिला सिरमौर के प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान वह शिक्षा और जनहित से जुड़े कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे।
नाहन
बनोग स्कूल में नव निर्मित भवन का करेंगे लोकार्पण
सरकारी प्रवक्ता के अनुसार, शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर प्रातः 10:30 बजे राजगढ़ की ग्राम पंचायत डिम्बर के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बनोग में नव निर्मित विद्यालय भवन का लोकार्पण करेंगे।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
पुरस्कार वितरण समारोह में होंगे मुख्य अतिथि
भवन के लोकार्पण के बाद मंत्री वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि भाग लेंगे। इस कार्यक्रम में विद्यालय के उत्कृष्ट विद्यार्थियों और शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा।
जन समस्याओं के समाधान के लिए करेंगे संवाद
कार्यक्रम के उपरांत शिक्षा मंत्री स्थानीय लोगों से मुलाकात कर उनकी जन समस्याओं को सुनेंगे और संबंधित विभागों को उनके निवारण के निर्देश देंगे। उनके इस दौरे से क्षेत्र में शिक्षा और बुनियादी ढांचे से जुड़ी कई योजनाओं को गति मिलने की उम्मीद है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group




