नाहन
जिला सिरमौर के दूर दराज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय छोगटाली के 14 वर्ष से कम तथा 19 वर्ष से कम आयु वर्ग के छात्र एवं छात्राओं की जिला स्तरीय एवं राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन किया।
जिसके फलस्वरूप छोगटाली विद्यालय के 20 विद्यार्थियों का चयन हिमाचल प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर आयोजित राज्य खेलकूद प्रतियोगिता के लिए हुआ। विद्यालय के प्रतिभावान खिलाड़ियों ने राज्य स्तर पर भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाकर तीन स्वर्ण, कई रजत एवं कांस्य पदक अपने नाम किए।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
हाल ही में विद्यालय के तीन विद्यार्थियों समीत पुत्र ओम प्रकाश का चयन ताई कवांडो खेल की कोहिमा में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए हुआ। आदित्य पुत्र हेमराज जुडो में गंगानगर राजस्थान में होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेगा। जबकि वंशिका पुत्री विनोद कुमार कुराश खेल की राष्ट्रीय पतियोगिता पटना बिहार में अपने खेल का जौहर दिखाएगी।
विद्यार्थियों की इस अभूतपूर्व जीत पर विद्यालय की संरक्षक एवं पच्छाद विधायक रीना कश्यप, विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष मनोज ठाकुर, पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष परीक्षा चौहान,
पंचायत प्रधान अंजना ठाकुर, विद्यालय की कार्यकारी प्रधानाचार्य तथा विद्यालय के समस्त शिक्षकों तथा गैर शिक्षकों ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए इस सफलता का पूर्ण श्रेय विद्यालय के शारीरिक शिक्षक रामलाल सूर्या को दिया। गौरतलब हैं कि यह छोटा सा विद्यालय पिछले कई वर्षों से इन खेलों में अपना दबदबा बनाए हुए है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group




