दीपावली के पर्व को लेकर धर्मशाला प्रशासन ने इस बार पटाखों की बिक्री पर कड़ी निगरानी रखने का फैसला किया है। प्रशासन ने सार्वजनिक सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए केवल निर्धारित स्थानों पर ही पटाखे बेचने की अनुमति दी है।
धर्मशाला
मुख्य बाजारों के लिए तय बिक्री स्थल
एसडीएम धर्मशाला मोहित रतन ने आदेश जारी करते हुए बताया कि कचहरी अड्डा, डिपो बाजार, सिविल बाजार और आसपास के क्षेत्रों के लिए मिनी सचिवालय के मुख्य द्वार स्थित ग्राउंड फ्लोर पार्किंग पटाखों की बिक्री के लिए निर्धारित की गई है। इसी प्रकार कोतवाली बाजार, कैंट रोड, ब्रिज लाल रोड, गुरुद्वारा रोड, खनियारा रोड, ओल्ड चड़ी रोड और खड़ा डंडा रोड के लिए कोतवाली बाजार स्थित कमेटी हॉल परिसर को बिक्री स्थल के रूप में तय किया गया है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
अन्य क्षेत्रों के लिए खुला स्थान अनिवार्य
मैकलोडगंज और आस-पास के क्षेत्रों में भागसूनाग रोड स्थित सब्जी मंडी के खुले क्षेत्र को पटाखों की बिक्री के लिए अधिकृत किया गया है। वहीं दाड़ी और आसपास के क्षेत्रों के लिए दाड़ी मेला ग्राउंड निर्धारित किया गया है। पंचायत क्षेत्रों में भी केवल खुले स्थानों में पटाखे बेचे जा सकेंगे।
सुबह 8 से शाम 8 बजे तक ही बिक्री का समय
एसडीएम ने कहा कि पटाखों की बिक्री का समय सुबह 8 बजे से शाम 8 बजे तक रहेगा। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि तय स्थानों के अलावा अन्य किसी भी क्षेत्र में पटाखे बेचते पाए जाने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे सुरक्षा और स्वच्छता का ध्यान रखते हुए दीपावली मनाएं।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group




