धर्मशाला
घरोह फीडर पर होगा रखरखाव कार्य
विद्युत उपमंडल चड़ी के सहायक अभियंता आशीष कुमार ने बताया कि 13 अक्तूबर को घरोह फीडर के तहत आवश्यक रखरखाव कार्य किया जाएगा।
सुबह से शाम तक नहीं रहेगी बिजली आपूर्ति
इस दौरान बगरेड़, झिकड, लांझनी, घरोह, गढ़, गज कॉलोनी, शिवनगर, जटेड़ डुगला, भिटलू, दियारा, ऊपरी मेटी, बंडी चौक (धीमान बस्ती), बंडी, स्वाला, ओडर, कलियारा और मनियाना आदि गांवों में सुबह 9 से शाम 5 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
मौसम बिगड़ने पर कार्य अगले दिन होगा
उन्होंने कहा कि मौसम खराब होने या आकस्मिक परिस्थिति में यह कार्य अगले दिन किया जाएगा। विभाग ने उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





