डोगरा चैरिटेबल ट्रस्ट ने युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित की
ऊना/वीरेंद्र बन्याल
चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत खरयालता में डोगरा चैरिटेबल ट्रस्ट रौंणखर द्वारा नशा मुक्ति अभियान की नई पहल की शुरुआत की गई। इस पहल के अंतर्गत डोगरा क्रिकेट कप 2025 का आयोजन किया जा रहा है, जो युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए प्रेरित करेगा। इस कड़ी में गांव तलमेहड़ा में चार दिवसीय नि:शुल्क क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन 4 अप्रैल से शुरू हुआ। इसमें 32 टीमें भाग ले रही हैं।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
नशे से मुक्ति के लिए खेल को माध्यम बनाना
डोगरा चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रबंधक अभिषेक डोगरा ने कहा कि खेल युवाओं की ऊर्जा को सही दिशा में लगाने का सबसे प्रभावी माध्यम है। उन्होंने बताया कि पंचायत स्तर पर खेल प्रतियोगिताएं आयोजित करने से प्रदेश के युवाओं को नशे से दूर रखने में मदद मिल रही है। इस पहल में सेना से निवृत्त एक्स सर्विसमैन, समाजसेवी और खिलाड़ी युवाओं को मार्गदर्शन प्रदान कर रहे हैं।
प्रतियोगिता का शुभारंभ और विशेष अतिथि
डोगरा क्रिकेट कप 2025 की प्रतियोगिता का शुभारंभ रिटायर्ड कर्नल रघुवीर सिंह डढवाल करेंगे। इस अवसर पर पंचायत खरयालता के प्रधान राकेश धीमान, बीडीसी सदस्य राजेंद्र सिंह ठाकुर और सेना से रिटायर्ड कैप्टन मदन लाल ठाकुर विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।
फिटनेस और शारीरिक विकास के लिए खेल
अभिषेक डोगरा ने कहा कि खेल से न केवल युवाओं का शारीरिक विकास होता है, बल्कि यह उन्हें भविष्य में फिटनेस परीक्षाओं में भी अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित करता है।
युवा खेल महोत्सव का आयोजन
इसके अलावा पंचायत खरयालता के गांव तलमेहड़ा में एक युवा खेल महोत्सव का आयोजन भी किया गया, जिसमें तलमेहड़ा स्कूल के जूनियर और सीनियर छात्रों के बीच क्रिकेट प्रतियोगिता हुई।
पुरस्कार
क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मैच में विजेता टीम को 11 हजार रुपये और उपविजेता टीम को 7100 रुपये की नगद राशि के साथ ट्रॉफी पुरस्कार के रूप में दी जाएगी।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





