Himachalnow / सोलन
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. शांडिल सामुदायिक भवनों की आधारशिला रखेंगे
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता और सैनिक कल्याण मंत्री कर्नल डॉ. धनीराम शांडिल 12 फरवरी, 2025 को सोलन विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे सोलन विधानसभा की ग्राम पंचायत मशीवर के विभिन्न गांवों में निर्माण कार्यों का शुभारंभ करेंगे।
ग्राम पंचायत मशीवर में सामुदायिक भवनों का निर्माण
12 फरवरी को प्रातः 11.30 बजे, डॉ. शांडिल गांव सेर चिराग, लयान कोटला, भाजो और गांव बायला में सामुदायिक भवनों की आधारशिला रखेंगे। यह भवन क्षेत्र के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देंगे और लोगों के लिए एक बेहतर सुविधा उपलब्ध कराएंगे।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
जन समस्याओं का समाधान करने के लिए जन सुनवाई
स्वास्थ्य मंत्री इसके बाद मशीवर में जन समस्याएं सुनेंगे और उनके समाधान के लिए आवश्यक कदम उठाएंगे। यह अवसर स्थानीय लोगों को अपनी समस्याओं को सीधे मंत्री के सामने रखने का मिलेगा।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group