HNN/ ऊना वीरेंद्र बन्याल
उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने अंब उपमंडल के तहत आने वाली रुद्र संकल्प गौशाला का निरीक्षण किया। जिलाधीश ने कहा कि गौशाला का संचालन लगभग दो वर्षों से किया जा रहा है, जिसमें 48 बेसहारा गौवंश को सहारा प्रदान किया गया है तथा इसके विस्तार की संभावनाएं तलाश की जा रही है। उन्होंने गौशाला संचालन समिति के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि गौशाला के विस्तार के लिए जिला प्रशासन की ओर से हर संभव मदद प्रदान की जा रही है।
राघव शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार सड़क से बेसहारा पशुओं को हटाने के लिए गंभीरतापूर्वक प्रयास कर रही है। पूरे प्रदेश में जहां गौ-अभ्यारण्य बनाए जा रहे हैं, वहीं मौजूदा गौशालाओं का विस्तार किया जा रहा है। इसके साथ ही प्रदेश सरकार की ओर से गौसदन चलाने वाली समितियों को कुछ औपचारिकताएं पूरी करने के बाद 500 रुपए प्रति पशु प्रति माह की सहायता राशि भी दी जा रही है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
उन्होंने कहा कि रुद्र संकल्प गौशाला की समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान किया जाएगा ताकि यहां पर अधिक बेसहारा पशुओं को आश्रय प्रदान किया जा सके। गौशाला प्रबंधन समिति ने डीसी को यहां की समस्याओं से अवगत करवाया तथा उनके समाधान करने की गुहार लगाई।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





