Himachalnow / चंबा
किसान ने पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज करवाई
चंबा, हिमाचल प्रदेश: एक किसान ने “डिजिटल अरेस्ट” के जरिए ठगी का शिकार होने के बाद पुलिस चौकी तेलका में शिकायत दर्ज करवाई है और मामले में त्वरित कार्रवाई की गुहार लगाई है। किसान का आरोप है कि अज्ञात कॉल करने वालों ने उसकी राशि हड़प ली है, और वह चाहता है कि उसे उसकी राशि वापस मिले।
मुंबई से आई कॉल ने किया शिकार
किसान दिनेश कुमार ने बताया कि उसे वीरवार शाम के वक्त एक अज्ञात कॉल आई, जिसमें कहा गया कि उसका नंबर ब्लॉक होने वाला है। कॉल करने वाले ने उसे बताया कि सेवाएं जारी रखने के लिए शून्य दबाएं, जिसके बाद वह कॉल डॉयवर्ट हो गई और उन्हें बताया गया कि वे क्राइम ब्रांच मुंबई से बात कर रहे हैं।
शातिरों ने किया वीडियो कॉल
कॉल करने वालों ने किसान को यह बताया कि वह साढ़े छह करोड़ रुपये के घोटाले में शामिल हैं। इसके बाद उन्होंने किसान से वीडियो कॉल की और कहा कि वे उसकी निगरानी रखेंगे। पूरी रात यह वीडियो कॉल जारी रही। सुबह होते ही शातिरों ने किसान से कहा कि वह अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए 61,000 रुपये का भुगतान करें।
बैंक डिटेल्स लेकर पैसे उड़ा लिए
किसान को बैंक की जानकारी देने के बाद, शातिरों ने उसकी 61,000 रुपये की राशि निकाल ली। यह सब उस वक्त हुआ जब किसान को अपने मोबाइल पर बैंक से संबंधित मैसेज मिला, जिससे उसे यह पता चला कि उसके खाते से पैसे गायब हो चुके हैं।
पुलिस को दी शिकायत, कार्रवाई की अपील
ठगी का शिकार हुए किसान ने तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने कहा कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने नागरिकों से यह अपील भी की है कि वे इस तरह की कॉल से सावधान रहें, ताकि भविष्य में किसी और को इस तरह की ठगी का शिकार न होना पड़े।