विभिन्न विभागों के अधिकारियों को अपने विभाग से संबंधित सौंपी गई जिम्मेदारी को निभाने के दिए निर्देश
HNN/ बिलासपुर
बिलासपुर में जिला स्तरीय हिमाचल दिवस समारोह 15 अप्रैल को धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। समारोह को लेकर बचत भवन बिलासपुर में उपायुक्त आबिद हुसैन सादिक की अध्यक्षता में बैठक हुई।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
उन्होंने बताया कि समारोह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (छात्र) बिलासपुर में मनाया जाएगा। उन्होंने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को अपने विभाग से संबंधित सौंपी गई जिम्मेदारी को पूर्ण रूप से निभाने के निर्देश दिए, जिससे समारोह को सफल बनाया जा सके।
15 अप्रैल को मुख्यातिथि शहीद स्मारक चंगर में माल्यार्पण करने के बाद समारोह स्थल में पहुंच कर ध्वजारोहण करेंगे। मुख्यातिथि की ओर से परेड का निरीक्षण करने के बाद मार्चपास्ट होगा।
मार्चपास्ट के लिए पुलिस विभाग की टुकड़ी के अतिरिक्त गृहरक्षा, एनसीसी, स्काउट एडं गाइड तथा कॉलेज की टुकड़ियां भी परेड में भाग लेंगी।
समारोह में विभिन्न पाठशालाओं के विद्यार्थियों, स्वयंसेवी संस्थाएं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। समारोह में मार्चपास्ट करने वाली टुकड़ियों का पूर्वाभ्यास पुलिस विभाग के अधिकारियों द्वारा सुनिश्चित किया जाएगा।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





