चंबा जिले में युवाओं के लिए अप्रेंटिसशिप के तहत रोजगार का बड़ा अवसर सामने आया है, जहां तीन दिन तक कैंपस इंटरव्यू आयोजित किए जाएंगे। चयनित अभ्यर्थियों को प्रतिष्ठित औद्योगिक इकाइयों में प्रशिक्षण के साथ रोजगार मिलेगा।
चंबा
तीन दिनों तक आयोजित होगा अप्रेंटिस कैंपस इंटरव्यू
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
जिला रोजगार अधिकारी अरविंद सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला रोजगार कार्यालय चंबा द्वारा 15 जनवरी से 17 जनवरी तक अप्रेंटिस पदों के लिए कैंपस इंटरव्यू का आयोजन किया जा रहा है। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड (स्वराज) तथा औरो वीविंग वर्धमान इंडिया लिमिटेड में मशीन ऑपरेटर और हेल्पर अप्रेंटिस के कुल 400 पद भरे जाएंगे।
किस दिन कहां होंगे साक्षात्कार
उन्होंने बताया कि 15 जनवरी को जिला रोजगार कार्यालय चंबा (बालू), 16 जनवरी को उप रोजगार कार्यालय सुंडाला तथा 17 जनवरी को उप रोजगार कार्यालय तीसा में साक्षात्कार आयोजित किए जाएंगे। सभी स्थानों पर साक्षात्कार प्रातः 10:30 बजे आरंभ होंगे।
योग्यता, आयु सीमा और नियुक्ति स्थान
इन पदों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं, 12वीं या आईटीआई पास निर्धारित की गई है। आयु सीमा अधिकतम 35 वर्ष रखी गई है तथा पुरुष व महिला दोनों अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति मोहाली (पंजाब) और बद्दी (सोलन) में की जाएगी, जहां उन्हें 11,640 रुपये से 12,750 रुपये मासिक वेतन के साथ अन्य सुविधाएं भी प्रदान की जाएंगी।
इन दस्तावेजों के साथ हों उपस्थित
इच्छुक अभ्यर्थियों को अपने शैक्षणिक प्रमाण पत्रों की मूल प्रतियां, पासपोर्ट साइज फोटो, रोजगार कार्यालय पंजीकरण प्रमाण पत्र, आधार कार्ड और अद्यतन बायोडाटा साथ लेकर निर्धारित तिथि व स्थान पर समय पर उपस्थित होना सुनिश्चित करना होगा।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group






