जिला सिरमौर में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने विभिन्न थाना क्षेत्रों में कार्रवाई करते हुए तीन मामले दर्ज किए हैं। इन मामलों में ड्रग सेवन, स्मैक बरामदगी और अवैध शराब से जुड़े मामलों में चार आरोपियों को पकड़ा गया है।
नाहन/सिरमौर
पांवटा साहिब में ड्रग सेवन का मामला
पुलिस थाना पांवटा साहिब की टीम ने गोविन्दघाट के समीप देईजी साहब गेट के सामने एक अल्टो कार में नशा करते हुए तीन युवकों को पकड़ा। आरोपियों की पहचान लखबीर सिंह निवासी खम्बानगर माजरी धौलाकुआं, संजीव कुमार निवासी पीपलीवाला और रितिक सोहतरा निवासी मैन मार्केट माजरा, तहसील पांवटा साहिब के रूप में हुई है। वाहन की तलाशी के दौरान एक लाइटर और दो फॉयल पेपर बरामद किए गए।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
चिकित्सकीय जांच में सेवन की पुष्टि
तीनों आरोपियों की मेडिकल जांच करवाई गई, जिसमें ड्रग सेवन की पुष्टि हुई। इसके बाद पुलिस थाना पांवटा साहिब में उनके विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच जारी है।
माजरा क्षेत्र में स्मैक बरामद
पुलिस थाना माजरा क्षेत्र में गश्त के दौरान एक व्यक्ति को 8.72 ग्राम स्मैक के साथ पकड़ा गया। आरोपी की पहचान मुन्तजिर निवासी गांव मेलियो, डाकघर माजरा, जिला सिरमौर के रूप में हुई है। यह बरामदगी आईपीएच कार्यालय की ओर से कब्रिस्तान नहर के पास की गई। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय से पुलिस हिरासत रिमांड प्राप्त किया गया है।
पुरुवाला में अवैध शराब का मामला
पुलिस थाना पुरुवाला क्षेत्र में गांव मानपुर देवड़ा, तहसील पांवटा साहिब की एक महिला को 5 लीटर अवैध शराब के साथ पकड़ा गया है। इस संबंध में पुरुवाला थाने में मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।
पुलिस का अभियान जारी
जिला पुलिस प्रशासन ने बताया कि नशे और अवैध गतिविधियों के खिलाफ कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी और ऐसे मामलों में कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group






