मृतकों के परिजनों को हरसंभव सहायता और घायलों को बेहतर इलाज के निर्देश
शिमला
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने जिला सिरमौर के हरिपुरधार क्षेत्र में हुए निजी बस हादसे में बहुमूल्य जानों के नुकसान पर गहरा शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह घटना अत्यंत दुखद है और इससे प्रदेश को अपूरणीय क्षति पहुंची है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
मुख्यमंत्री ने बताया कि शिमला से कुपवी की ओर राजगढ़ मार्ग से जा रही निजी बस दुर्घटनाग्रस्त होकर गहरी खाई में गिर गई, जिसमें कई लोगों की जान चली गई।
उन्होंने जिला प्रशासन को निर्देश दिए कि मृतकों के परिजनों को हरसंभव सहायता उपलब्ध करवाई जाए और घायलों को बेहतर से बेहतर चिकित्सा सुविधा सुनिश्चित की जाए।
मुख्यमंत्री ने घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हुए ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करने तथा शोक संतप्त परिवारों को इस असहनीय दुःख को सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की।
उधर स्थानीय विधायक नाहन विधानसभा क्षेत्र अजय सोलंकी ने भी इस दुर्घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उधर विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता बृजराज ठाकुर भी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच चुके हैं। उन्होंने कहा कि प्रशासन और स्थानीय लोग रिस्क में शामिल है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





