HNN/ चंबा
हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा में इन दिनों लोग भालुओं के आतंक से बुरी तरह से सहमे हुए हैं। आए दिन लोगों का भालू से आमना सामना होता रहता है जिसके चलते उनमें डर का माहौल हर वक्त बना हुआ है। इस साल अब तक भालू कई लोगों पर हमला कर उन्हें घायल कर चुके हैं। 3 दिन पहले भी भालू ने विकास खंड चम्बा की कोहलड़ी पंचायत में जंगल में घास लेने गए एक व्यक्ति पर हमला कर उसे बुरी तरह से घायल कर दिया था।
उधर, जिला मुख्यालय के कुछ दूरी पर स्थित ग्राम पंचायत रजिंडू में भी भालू दिखाई दिया है। भालू की मौजूदगी से ग्रामीण सहमे हुए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि वह खेती-बाड़ी करके ही अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं। उन्हें पशुओं के लिए चारा और चूल्हा जलाने के लिए लकड़िया लेने जंगल में जाना पड़ता है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
परंतु भालू का खौफ इस कदर है कि उन्हें हर वक्त अंदेशा बना रहता है कि कहीं वह उन्हें काट कर घायल न कर दे। इतना ही नहीं भालू रिहायशी बस्ती में भी पहुंचने लग पड़े हैं जिससे उनमें दहशत का माहौल है। खासकर ग्रामीण अपने छोटे बच्चों और मवेशियों को लेकर ज्यादा चिंता में है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





