लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

जिला परिषद ऊना की बैठक में 12.91 करोड़ के बजट समेत मनरेगा कार्य योजना को मिली मंजूरी

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

Himachalnow / ऊना / वीरेंद्र बन्याल

बैठक में विकास कार्यों, बजट अनुमोदन और स्थानीय समस्याओं पर विस्तार से हुई चर्चा

बैठक की अध्यक्षता और प्रमुख उपस्थिति
जिला परिषद ऊना की त्रैमासिक बैठक वीरवार को जिला परिषद सभागार में आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता जिला परिषद अध्यक्षा नीलम कुमारी ने की। इस बैठक में एडीसी ऊना महेंद्र पाल गुर्जर सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी व सदस्य मौजूद रहे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

स्थानीय समस्याएं और प्रस्तावित समाधान
बैठक में जिला परिषद सदस्यों ने अपने-अपने क्षेत्रों से जुड़ी विभिन्न समस्याएं अधिकारियों के समक्ष रखीं। इनमें सड़कों की मरम्मत, पुलों की मरम्मत और अन्य जनसमस्याएं शामिल थीं। पूर्व उपाध्यक्ष कृष्णपाल शर्मा ने ऊना-भोटा मार्ग, नलवाड़ी-तलमेड़ा सड़क और तलमेड़ा-डीहर-राजपुर मार्ग पर क्षतिग्रस्त पुली की मुरम्मत का मुद्दा उठाया।

वित्तीय अनुमोदन और बजट प्रस्तुति
बैठक में 2025-26 के लिए लगभग 12.91 करोड़ रुपये के प्राकलित बजट को अनुमोदित किया गया। इसके साथ ही 15वें वित्त आयोग के तहत अनुमोदित कार्य योजनाओं पर भी चर्चा हुई। नवम्बर 2024 से फरवरी 2025 तक की आय-व्यय रिपोर्ट को भी सदन में पास किया गया।

मनरेगा योजना और कार्य विवरण
जिला विकास अधिकारी ऊना द्वारा मनरेगा वर्ष 2025-26 की वार्षिक कार्य योजना प्रस्तुत की गई। योजना के तहत कुल 54,597 कार्यों को मंजूरी दी गई है, जिसमें लगभग 361 करोड़ रुपये के बजट के साथ 11,91,576 मैनडेज़ का प्रावधान रखा गया है।

अन्य महत्वपूर्ण निर्देश और सुझाव
बैठक में जिला परिषद की भड़ोलियां खुर्द स्थित भूमि की चारदीवारी निर्माण के निर्देश दिए गए। साथ ही जिला परिषद कार्यालय में लिफ्ट स्थापना को लेकर विभागीय कार्रवाई शीघ्र शुरू करने को कहा गया। सहकारी सभाओं के अंतर्गत किसानों को दिए गए कृषि ऋण की जानकारी भी संबंधित विभाग से मांगी गई।

पोर्टल पर शैल्फ अपलोड की अंतिम तिथि
बैठक में सभी सदस्यों को अवगत करवाया गया कि 15वें वित्त आयोग की 2025-26 की जिला पंचायत विकास योजना को ऑनलाइन पोर्टल पर अपलोड करने की अंतिम तिथि 31 मार्च है। सभी सदस्यों को 25 मार्च तक अपने वार्षिक शैल्फ कार्यालय में जमा करवाने को कहा गया।

बैठक में उपस्थित गणमान्य व्यक्ति
इस अवसर पर एएसपी संजीव भाटिया, जिप उपाध्यक्ष ओंकार नाथ, जिप सदस्य कृष्णपाल शर्मा, रजनी मनकोटिया, सतीश शर्मा, नरेश कुमारी, सत्या देवी, उर्मिला शर्मा, अशोक कुमार, रमा कुमारी, संगीता देवी, सुशील कालिया सहित कई अन्य अधिकारी और सदस्य उपस्थित रहे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]