ऊना/वीरेंद्र बन्याल
रेलवे अंडरपास और स्वां नदी पुल के निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा
हिमाचल प्रदेश के लोक निर्माण, वित्त, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के सचिव अभिषेक जैन ने ऊना जिले के मलाहत में निर्माणाधीन रेलवे अंडरपास और स्वां नदी पर बन रहे पंडोगा-त्यूड़ी पुल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा की और अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए ताकि यह परियोजनाएं तय समय-सीमा में पूरी की जा सकें।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
निर्माण कार्य की स्थिति और लक्ष्य
अभिषेक जैन ने बताया कि मलाहत में बन रहा रेलवे अंडरपास लगभग 11 करोड़ रुपये की लागत से तैयार हो रहा है, जिसका 45% काम पूरा हो चुका है। इस परियोजना को 13 अगस्त, 2025 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। अंडरपास बनने से यातायात सुगम होगा और पीरनिगाह जैसे धार्मिक स्थलों पर जाने वाले श्रद्धालुओं को भी राहत मिलेगी।
पंडोगा गांव में 50.60 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे 560 मीटर लंबे पंडोगा-त्यूड़ी पुल का निर्माण मार्च 2026 तक पूरा किया जाएगा। यह पुल हरोली और कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्रों के लोगों के लिए लाभकारी होगा और औद्योगिक क्षेत्रों के मालवहन व आवागमन को बेहतर बनाएगा।
सरकार का प्रतिबद्धता और अधिकारियों की उपस्थिति
सचिव ने कहा कि प्रदेश सरकार राज्यवासियों को बेहतर सड़क कनेक्टिविटी प्रदान करने और समयबद्ध विकास कार्यों के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। निरीक्षण के दौरान लोक निर्माण विभाग और राष्ट्रीय एनएच के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group