लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

जवाली आईटीआई में 13 को होंगे कैंपस साक्षात्कार

PARUL | 5 नवंबर 2024 at 10:41 am

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

सुजूकी मोटर्स कंपनी करेगी युवाओं का चयन, मिलेगी आकर्षक सैलरी

HNN/काँगड़ा

जवाली में स्थित शहीद सुरिंद्र सिंह राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में 13 नवंबर को कैंपस साक्षात्कार का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान गुजरात की प्रतिष्ठित कंपनी सुजूकी मोटर्स कंपनी युवाओं का चयन करेगी।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

संस्थान के कार्यकारी प्रधानाचार्य अशोक कुमार ने बताया कि कंपनी के अधिकारी फिटर, टर्नर, वेल्डर, इलेक्ट्रिशियन, टूल एंड डाई मेकर, प्लास्टिक प्रोसेसिंग ऑपरेटर, मशीनिस्ट, ट्रैक्टर डीजल मैकेनिक, मोटर मैकेनिक, वायरमैन, शीट मैटल, इलेक्ट्रॉनिक्स और जनरल पेंटर व्यवसायों में प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके 18 से 24 वर्ष की आयु के अभ्यर्थियों का चयन करेंगे।

चयनित अभ्यर्थियों को सीटीसी के रूप में मासिक 24,550 रुपये (17100 रुपये इन हैंड), कंपनी खर्च पर सब्सिडाइज्ड खाना, यूनिफॉर्म्स, सेफ्टी शूज़, पीपीई किट और कंपनी के नियमानुसार अवकाश, जीपीए, मेडिक्लेम और टर्म पॉलिसी जैसी सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। इच्छुक अभ्यर्थियों को 13 नवंबर को अपने साथ समस्त शैक्षणिक एवं तकनीकी शिक्षा प्रमाण पत्र लेकर सुबह 10 बजे से पहले शहीद सुरिंद्र सिंह राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान जवाली में पहुंचना होगा।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]