हिमाचल नाऊ न्यूज़ कांगड़ा :
कांगड़ा बाईपास के नजदीक आज एक दर्दनाक सड़क हादसे में पति-पत्नी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि उनके दो छोटे बच्चे इस दुर्घटना में बाल-बाल बच गए।हादसा उस समय हुआ जब मारुति वैन (नंबर एचपी 01-डी-5741) सड़क किनारे बने पत्थर के डंगे से टकरा गई।
इस हादसे में वैन सवार कुलदीप (30) और उनकी पत्नी तमन्ना (26) निवासी स्कोट-भट्टी की मौत हो गई।कांगड़ा के डीएसपी अंकित शर्मा ने इस बात की पुष्टि करते हुए बताया कि दोनों पति-पत्नी की मौत घटनास्थल पर ही हो गई थी। उन्हें उपचार के लिए डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज टांडा ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मारुति वैन टांडा की ओर जा रही थी, तभी यह हादसा हुआ। पुलिस ने बताया कि टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों मृतकों को वैन से बाहर निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।
हादसे में दोनों के दो छोटे बच्चे बाल-बाल बच गए, जो वैन में पीछे बैठे हुए थे। इस दुर्घटना से दोनों बच्चों का भविष्य धूमिल हो गया है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अभी यह पता नहीं लगा पाई है कि मृतक दंपति भाई दूज के त्योहार पर कहीं जा रहे थे या किसी निजी काम से। पुलिस हादसे के कारणों की गहनता से जांच में जुटी हुई है।
हादसे की खबर सुनकर पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। लोगों ने मृतकों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





